उज्जैन। सेवरखेड़ी निवासी 25 वर्षीय टीना कुंवर पति कृष्णपाल सिंह ने सोमवार दोपहर घर में सल्फास खा ली। परिजनों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां रात में उसकी मौत हो गई। पति कृष्णपाल सिंह ने बताया कि टीना के साथ साडू के यहां शादी में गया था। लौटते समय खाकरी सुल्तान स्थित ससुराल गए थे। टीना ने नया सूट सिलवाया था जो टाइट था। इसे लेकर वह परेशान थी। कुछ देर बाद वह कमरे में चली गई। उसकी तबीयत बिगड़ी तो प्राइवेट अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।