ऑस्ट्रिया की डिजाइन अटकी महाकाल रोप वे का काम शुरू होने में और इंतजार…

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। महाकाल मंदिर तक रोप वे प्रोजेक्ट का काम शुरू करने के लिए ऑस्ट्रिया से तकनीकी डिजाइन मिलने का इंतजार किया जा रहा है। नेशनल हाईवे को एक माह बाद ही ये डिजाइन मिलने की संभावना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन (नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड) के प्रभारी अधिकारी रविन्द्र गुप्ता ने बताया ऑस्ट्रिया से रोप वे प्रोजक्ट की तकनीकी डिजाइन तैयार कराई जा रही है। ऑस्ट्रिया की कंपनी पहले इसे मई अंत तक देने की बात कह रही थी लेकिन अब यह जून तक ही मिलने की संभावना है।

रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप-वे का प्रोजेक्ट धरातल पर उतारने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पिछले तीन साल से कोशिश कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी घोषणा कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से इसका भूमिपूजन कराया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं, लेकिन अब तक नेशनल हाईवे को भूमिपूजन के।लिए अधिकृत रूप से कोई सूचना नहीं मिल सकी है।

मध्यप्रदेश सरकार की कोशिश है कि सिंहस्थ 2028 से।पहले यह प्रोजक्ट शुरू हो जाए। इससे महाकाल मंदिर देश का पहला ऐसा ज्योतिर्लिंग मंदिर होगा जहां पहाड़ी इलाका न होने के बाद भी केवल स्टेशन से मंदिर के नजदीक जाने के लिए रोप-वे की सुविधा होगी। हालांकि रेलवे स्टेशन के पास मालगोदाम रोड के पास मुख्य स्टेशन बनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ठेकेदार कंपनी ने साइट पर प्रोजेक्ट के बोर्ड भी लगा दिए हैं।

Related Articles