B.Sc के स्टूडेंट ने लगाई फांसी

उज्जैन। बीएससी की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। उसके मित्र ने माधव नगर पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने मौका मुआयना और पंचनामा बनाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए चरक अस्पताल भिजवाया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

माधव नगर पुलिस ने बताया कि बीएससी फस्र्ट ईयर का छात्र विजय सिंह पिता बजरंग राजपूत उम्र 19 साल निवासी दीवान खेड़ी सोयतकला जिला आगर मालवा का रहने वाला है। वह गणेशपुरा में किराए का मकान लेकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा है।

उसे रूम पार्टनर मनीष पवार ने पुलिस को सूचना दी कि वह कोचिंग गया हुआ था वहां से लौटा और पानी पीने किचन में गया तब देखा उसका दोस्त विजय सिंह किचन की छत से लगे कुंदे से लटका हुआ है।

उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस गणेशपुरा पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।मृतक के परिजन को सूचित कर दिया गया है। अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। माधव नगर पुलिस में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।

Related Articles