महाकाल सवारी के लिए अब 50 लाख रुपए में होगी बैरिकेडिंग

पीडब्ल्यूडी ने लगाया टेंडर, अगले हफ्ते खुलेगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भगवान महाकाल की सावन मास में निकलने वाली सवारी के दौरान शहर में परंपरागत सवारी मार्ग पर बैरिकेडिंग करने के लिए 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए टेंडर निकाल दिया है, जो 8 जुलाई के बाद खुलेगा।
सावन सवारी को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

पहली सवारी 14 जुलाई को निकलेगी और प्रमुख सवारी 18 अगस्त को निकलेगी। सवारी के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए शहर में विभिन्न मार्गों पर बैरिकेड्स लगाए जाते हैं। इस बार बैरिकेडिंग कराने के लिए पीडब्ल्यूडी ने 50.19 लाख रुपए का टेंडर निकाला है, जिसकी आखिरी तारीख 8 जुलाई है। इस बार शहर में सिंहस्थ की तैयारी के लिए सडक़ों के चौड़ीकरण के काम शुरू होने से भीड़ का दबाव अधिक होने की भी संभावना है। बैरिकेडिंग के बाहर से श्रद्धालु चांदी की पालकी में विराजमान राजाधिराज महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

advertisement

श्रावण तैयारियों पर आज कलेक्टर की बैठक होगी
श्रावण मास की तैयारियों को लेकर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह आज प्रशासनिक संकुल में दोपहर में बैठक लेंगे। इसमें दर्शन व्यवस्था सहित सवारी के दौरान भीड़ प्रबंधन को लेकर भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे। महाकाल मंदिर के सामने से गुदरी चौराहा तक की रोड के अतिक्रमण हटाने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। इसके पूर्व सिंहस्थ के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

श्रावण तैयारियों पर आज कलेक्टर की बैठक होगी
श्रावण मास की तैयारियों को लेकर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह आज प्रशासनिक संकुल में दोपहर में बैठक लेंगे। इसमें दर्शन व्यवस्था सहित सवारी के दौरान भीड़ प्रबंधन को लेकर भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे। महाकाल मंदिर के सामने से गुदरी चौराहा तक की रोड के अतिक्रमण हटाने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। इसके पूर्व सिंहस्थ के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

advertisement

पूरे शहर में दिखाई देते हैं बैरिकेड्स
पिछले सिंहस्थ के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए लाए गए बैरिकेड्स शहर में जगह जगह दिखाई देते हैं। कहीं रास्ता बंद करने के लिए तो कहीं मार्ग में लावारिस हाल में भी ये देखे जा सकते हैं।

सावन सवारी कब-कब

पहली सवारी: 14 जुलाई

दूसरी सवारी: 21 जुलाई

तीसरी सवारी: 28 जुलाई

चौथी सवारी: 4 अगस्त

पांचवीं सवारी: 11 अगस्त

शाही सवारी: 18 अगस्त

महाकाल महालोक का द्वार बैरिकेड्स से बंद

त्रिवेणी संग्रहालय के पास हरसिद्धि मंदिर को जोडऩे वाले मार्ग पर महाकाल महालोक का सुंदर द्वार बनाया गया है, लेकिन यह अभी दर्शनार्थियों के लिए बंद है। इसे भी बैरिकेडिंग से बंद किया गया है।

Related Articles