फांसी लगाने से पहले साली को व्हाट्सएप पर भेजा वाइस नोट

दो भाई और मां पर लगाए बंटवारे की जमीन पर कब्जे का आरोप, ३ लोगों पर केस दर्ज
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बंटवारे के बाद भी मां और भाई जमीन से कब्जा नहीं छोड़ रहे थे। परेशान युवक ने फांसी लगा ली, लेकिन उसने आत्महत्या करने से पहले व्हाट्सएप पर अपनी साली को वाइस नोट भेज दिया। वही पुलिस की जांच का सबूत बना। अब पुलिस ने दोनों भाई और मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया है।
पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया सैलारी थाना घट्टिया क्षेत्र में रहने वाले 42 वर्षीय ईश्वर सिंह आंजना ने 2 दिसंबर को खेत पर लगे वृक्ष पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के बयान दर्ज किए गए। जिसमें पता चला कि ईश्वर सिंह ने फांसी लगाने से पहले मोबाइल पर एक वाइस नोट बनाकर साली नंदनी के मोबाइल पर भेजा था।
वाइस नोट में ईश्वर सिंह ने भाई बहादुरसिंह, अंतरसिंह और मां रतनबाई द्वारा जमीन का सही से बंटवारा नहीं करने, बंटवारे में मिली जमीन पर भाइयों द्वारा जबरन कब्जा करने से प्रताडि़त होकर आत्महत्या करने की बात कही थी। वाइस नोट सुनने के बाद ईश्वर की पत्नी के बयान भी दर्ज किए गए जिसमें उसने पति के वाइस नोट की पुष्टि की थी। मृतक के वाइस नोट और परिजन के बयान के बाद उसके भाई बहादुरसिंह, अंतरसिंह और मां रतनबाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पटवारी ने किया था सीमांकन
ईश्वरसिंह की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि वर्ष 2023 में उसके पति ने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। जिसके बाद पटवारी ने जमीन की नपती कर सीमांकन कर दिया था। ईश्वर सिंह को हिस्से में मिली जमीन पर उसके भाइयों ने कब्जा कर लिया और उसे प्रताडि़त कर रहे थे। तभी से उनका विवाद चला और बोलचाल भी बंद हो गई थी।