कर्कराज मंदिर के सामने से भूखीमाता तक बनेगा ब्रिज

By AV News

सिंहस्थ के लिए प्रशासन तैयार कर रहा योजना

एलिवेटेड ब्रिज का सर्वे होने तक हरिफाटक ब्रिज चौड़ीकरण की योजना पर ब्रेक

कलेक्टर नीरजसिंह गुरुवार की अलसुबह सिंहस्थ कार्यों का मुआयना करने निकले। उनके साथ अन्य अधिकारी भी थे।

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ के लिए सरकार दो नई योजनाओं पर जुट गई है। कर्कराज मंदिर के सामने से भूखीमाता मंदिर की ओर ब्रिज बनाने की योजना तैयार की जा रही तो महामृत्युंजय द्वार से हरिफाटक ब्रिज तक एलिवेटेड ब्रिज बनाने के लिए हरिफाटक ओवरब्रिज चौड़ीकरण योजना पर अभी ब्रेक लगा दिया है।

सिंहस्थ में इस बार शिप्रा नदी पर श्रद्धालुओं का दबाव ज्यादा रहेगा। संभागायुक्त संजय गुप्ता ने अधिकारियों को कर्कराज मंदिर के सामने से भूखीमाता मंदिर के सामने वाली रोड तक शिप्रा नदी पर ब्रिज बनाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग सेतु इसका सर्व कर योजना तैयार करेगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया इसके निर्देश मिले हैं। जल्द ही सर्वे कर योजना प्रस्तुत की जाएगी। इसके बनने से रामघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव कम हो सकेगा और लोग आसानी से बडऩगर रोड तक जा सकेंगे। कर्कराज मंदिर के पास पार्किंग बनाने की भी योजना है। इसके लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सर्वे रिपोर्ट के बाद तय होगा कहां से कहां तक बन सकेगा एलिवेटेड ब्रिज

संभागायुक्त गुप्ता ने महामृत्युंजय द्वार से हरिफाटक ओवर ब्रिज तक एलिवेटेड ब्रिज बनाने के निर्देश दिए हैं। एमपीआरडीसी इसका सर्वे कर बताएगा कि इस ब्रिज को कहां से कहां तक बनाया जा सकेगा। वर्तमान में हरिफाटक ओवरब्रिज पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम होता है। इसलिए प्रशासन भीड़ को सीधे सिक्स लेन के माध्यम से हरिफाटक ब्रिज पर लाने की योजना तैयार कर रहा।

Share This Article