उज्जैन। बुर्का पहनकर लोगों से रुपए मांगने वाले युवक पर चिमनगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वाजिद खान पिता वाहिद खान निवासी निगम कॉलोनी तराना बुर्का पहनकर संजय नगर में लोगों से रुपए मांग रहा था। शंकर होने पर राज श्रीवास पिता सत्यनारायण 32 वर्ष निवासी संजय नगर ने उसे पकड़ा और जांच की तो बुरखे में युवक निकला जिसकी सूचना थाने पर दी। पुलिस ने वाजिद के खिलाफ धारा 319-2 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
विवाद में मारपीट
उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र निवासीे जीवन उर्फ रोहित पिता शंकरलाल निवासी माधोपुर के साथ बदमाशों ने रंजिश को लेकर मारपीट की जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई।