कुलगुरु बोले-छात्र हो या छात्रा जो दोषी होगा कड़ी कार्रवाई करेंगे
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सोशल मीडिया पर हुई तकरार के बाद विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में बड़ा बवाल सामने आया है। लड़कों ने गल्र्स हॉस्टल में घुसकर वार्डन की मौजूदगी में छात्राओं को धमकी दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच की बात कही है। विवि कुलगुरु ने बताया कि जो कुछ हुआ उसका कारण छात्र-छात्राओं का आपसी झगड़ा है। प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच के साथ विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाया गया है। मामले में जो विद्यार्थी दोषी पाए जाएंगे,उन पर कार्रवाई होगी,फिर वह छात्र हो या छात्रा कार्रवाई तो की जाएगी। फिलहाल कुछ छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गल्र्स हॉस्टल की एक छात्रा द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की गई थी। इस पर एक छात्र ने कमेंट्स किया था,जिस पर छात्रा ने आपत्ति लेकर तीखा जवाब लिख दिया। इसें लेकर तकरार भी हुई। यह मसला सोशल मीडिया से बाहर आया और सार्वजनिक हो गया। परिसर के साथ अन्य स्थानों पर विवाद भी होने लगे। इस बीच रविवार दोपहर को 15 से 20 छात्रों का एक समूह गल्र्स हॉस्टल गया था।
हॉस्टल की वार्डन ने छात्रों और छात्राओं को आपसी सुलह के लिए छात्रों को हॉस्टल के गेट पर बुलवाया था। यहां बातचीत के दौरान छात्रों और छात्राओं तीखी बहस हो गई। छात्राओं का आरोप है कि लड़के हॉस्टल के गेट के अन्दर आ गए और वार्डन की मौजूदगी में अपशब्द का उपयोग कर आपत्तिजनक धमकी दी।
इसके बाद सोमवार को करीब 3 से 4 बजे के बीच फिर 15 से 20 छात्र गल्र्स हॉस्टल पहुंचे और धमकाया। दोनो ही दिन हुई घटना के दौरान हॉस्टल की वार्डन निवेदिता वर्मा भी मौजूद थी। वार्डन ने भी छात्राओं का सपोर्ट नही किया तो छात्राओं ने माधवनगर थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत की है। माधव नगर सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय की हॉस्टल की छात्राओं ने बॉयस हॉस्टल के छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
विवि प्रशासन को खबर किए बगैर मामला सुलझाने की कोशिश के बीच विवाद बढ़ गया
विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलवाया
कुलगुरु प्रो.पांडेय का कहना है कि इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद छात्र गल्र्स हॉस्टल के अंदर तक दाखिल हो गए। छात्राओं ने बताया कि सभी छात्र भी विक्रम विश्वविद्यालय के बॉयज हॉस्टल में रहते है। इस संबंध में वार्डन से चर्चा की है। मामले में जिस भी छात्र-छात्रा के नाम सामने आ रहे है,उनके अभिभावकों को बुलवाया गया है। अभिभावकों को पूरी स्थिति के साथ ही विद्यार्थियों की गतिविधियों की जानकारी देंगे। अनुशासन समिति के समक्ष सभी से चर्चा होगी। जो भी दोषी होगा उसे हॉस्टल से निकालेंगे फिर वह छात्र हो या छात्रा। फिलहाल बॉयज हॉस्टल के कुछ छात्रों को हॉस्टल ने निकाल कर उनके कक्ष बंद कर दिए है। पुलिस शिकायत के मामले में कुलगुरु प्रो.पांडेय ने कहा कि पुलिस अपना काम करेंगी। विवि प्रशासन अपना काम कर रहा है।
हॉस्टल के कैमरे बंद हैं
बताया जाता रहा है कि गल्र्स हॉस्टल में गंभीर घटनाक्रम के बाद जब छात्राओं ने हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज मांगे तो गल्र्स हॉस्टल की वार्डन निवेदिता वर्मा ने छात्राओं से कहा कि हॉस्टल के सभी कैमरे बंद है। ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि गल्र्स हॉस्टल के कैमरे बंद क्यों है। छात्राओं का आरोप है कि वार्डन ने ही छात्रों को गल्र्स हॉस्टल के गेट से अंदर प्रवेश कराया था। छात्राओं ने माधवनगर थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कुलगुरु को विवाद के बाद पता चला
छात्राओं का आरोप है कि वार्डन ने ही छात्रों को गल्र्स हॉस्टल के गेट से अंदर प्रवेश कराया था। इस पर कुलगुरु प्रो.अखिलेश कुमार पांडेय का कहना है कि गल्र्स हॉस्टल और बॉयज हॉस्टल के छात्रों-छात्रों के बीच विवाद हुआ था। गल्र्स हॉस्टल वार्डन ने विवाद को खत्म करने के लिए हॉस्टल पर बुलवाया था। चीफ वार्डन और अन्य हॉस्टल वार्डन की उपस्थिति में गल्र्स हॉस्टल और बॉयज हॉस्टल के छात्रों-छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी। इस विवाद की सूचना मोबाइल पर किसी छात्र द्वारा दी गई थी। कुलगुरु प्रो.पांडेय ने बताया कि वार्डन इस मामले की कोई जानकारी नहीं दी। उन्हें विवाद की पूर्व जानकारी नहीं थी। इसे लेकर क्या वार्डन पर कोई कार्रवाई होगी। इस संबंध में कुलगुरु प्रो.पांडेय का कहना है कि इस बारे में तथ्यों का पता लगाकर ही कुछ किया जाएगा।
कुलानुशासक शर्मा बोले- ऐसी घटनाओं के लिए वार्डन जिम्मेदार
यह विवाद पूरी तरह से विश्वविद्यालय परिसर के अनुशासन से जुडा हुआ है। छात्र-छात्राओं के अनुशासन के मामले में कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा मामला हॉस्टल का है,और इसकी जिम्मेदारी चीफ वार्डन,सुपरवाईजर के साथ ही वार्डन की है। विवि में 5 बॉयज और 2 गल्र्स हॉस्टल है और इनके अलग-अलग वार्डन भी है। हॉस्टल में अनुशासन बनाने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए सीधे कुलानुशासक नहीं, वार्डन जिम्मेदार है। प्रो. शर्मा ने बताया के विवि कुलगुरु प्रो.पांडेय ने वार्डन के साथ चर्चा की है। इसके साथ ही विवि के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बात कर कार्रवाई के संबंध में बात की है।