शासकीय श्मशान भूमि पर कब्जा मकान बनाने की शिकायत पहुंची

कलेक्टर ने विभिन्न मामलों में की जनसुनवाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जनसुनवाई के दौरान जिले से भर से आए लोगों की समस्याओं को सुना और सबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि उन्होंने सभी शिकायतकर्ताओं को कुर्सी पर बैठाया।

महिदपुर तहसील के ग्राम राघवी निवासी संतोष सिंह सिसौदिया ने बताया कि गांव में स्थित शासकीय श्मशान भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इतना ही नहीं उन लोगों ने मकान तक बना लिए हैं। इससे स्थानीय नागरिकों को परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर ने महिदपुर एसडीएम को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

advertisement

इसी प्रकार बडऩगर तहसील के ग्राम इंगोरिया में रहने वाली जतन बाई ने बताया कि उनका एक बैंक में खाता है। उनके स्वामित्व की कुछ कृषि भूमि गांव में है। उन्हें कृषि भूमि के आधार पर बैंक से ऋण लेने की आवश्यकता हैं, लेकिन बैंक द्वारा ऋण की सीमा नहीं बढ़ाई जा रही है। एलडीएम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

कृषि कार्य के लिए पट्टे पर भूमि दी जाए
खाचरौद के सकतखेड़ी में रहने वाले रघुराम एवं अन्य लोगों ने कलेक्टर से का कि हम लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं। उनके पास आय का कोई साधन नहीं है। इसलिए शासन की ओर से कृषि कार्य के लिए पट्टे पर भूमि प्रदान की जाए। कलेक्टर ने आवेदकों की तरफ देखा और खाचरौद एसडीएम को मामला सौंप दिया। इसी प्रकार संड़ावदा निवासी जुझार सिंह ने बताया कि गांव में उनकी कृषि भूमि पर कुछ लोगों ने बाधाएं उत्पन्न कर दी है। इससे आने-जाने में दिक्कतें हो रही है। इतना ही नहीं खेत में कृषि कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। इस मामले की जांच खाचरौद के तहसीलदार करेंगे। इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने भी जनसुनवाई की।

advertisement

दहेज के नाम पर सता रहे
उज्जैन में रहने वाली तंज़ील खान ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसका रतलाम में निकाह हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के नाम पर उसे सता रहे हैं। इस संबंध में उसने कई जगह शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कलेक्टर ने जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी को जांच सौंपी है। नागदा के बरखेड़ा मांडऩ में रहने वाले मनोहरसिंह ने बताया कि उसकी जमीन पर एक दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। वह सीमांकन का प्रयास भी कर रहा है। कलेक्टर ने उन्हेल के तहसीलदार को जांच सौंपी है।

Related Articles