निगम नर्सरी में जाएंगे जिला चिकित्सालय के कटे वृक्ष

By AV News

उज्जैन। जिला चिकित्सालय परिसर के भवनों को तोडक़र यहां मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज निर्माण किया जाना है। ठेकेदार द्वारा भवनों की तुड़ाई के साथ ही अस्पताल परिसर में लगे 300 वृक्षों पर निशान लगाने के बाद उनकी कटाई शुरू कर दी है। कटे हुए वृक्षों की लकडिय़ों को नगर निगम की नर्सरी में स्टोर किया जा रहा है।

अस्पताल परिसर में नीम, पीपल, बरगद, गुलमोहर सहित विभिन्न किस्म के 300 से अधिक वृक्ष लगे हैं। कई वृक्षों वर्षों पुराने होकर विशाल स्थिति में हैं। इन्हें काटकर अब मेडिकल कॉलेज निर्माण होना है। ठेकेदार ने परिसर के भवनों की तुड़ाई के साथ ही वृक्षों की कटाई का काम भी शुरू कर दिया है। हालांकि वृक्षों की लकड़ी ठेकेदार ले जाएगा इसका उल्लेख टेंडर शर्त में नहीं था। जिला चिकित्सालय अफसरों ने व़क्षों की लकड़ी को नगर निगम को सौंपने का निर्णय लिया। शुक्रवार को नगर निगम द्वारा उक्त लकडिय़ों को ऋषि नगर के पास स्थित नर्सरी में स्टोर कराने का काम शुरू किया।

Share This Article