Advertisement

ट्रक मालिक के रिश्तेदार को मौत सड़क पर ले आई

चंदेसरी के पास चावल से भरे खड़े ट्रक को केले से भरे ट्रक ने टक्कर मारी, दोनों ड्राइवर घायल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। रात में ट्रक मालिक का रिश्तेदार सड़क पर यह सोचकर सोया था कि सुबह उठकर वह ट्रक की मरम्मत करा देगा। उसका मंसूबा अधूरा रह गया। हादसा ऐसा हुआ कि वह मौत की गहरी नींद सो गया।

 

यह अजीब हादसा चंदेसरा के पास हुआ। प्रकाश पिता नागेश्वर 47 वर्ष निवासी धार नाका महू ट्रक में चावल भरकर कटनी से उज्जैन आ रहा था। चंदेसरा के पास ट्रक खराब हो गया। उसने साइड में ट्रक खड़ा कर मालिक को सूचना दी। ट्रक मालिक का रिश्तेदार किशोर सिंह जादौन यहां आया।

Advertisement

रात अधिक होने के कारण मैकेनिक ने सुबह ट्रक सुधारने की बात कही। ड्रायवर प्रकाश ट्रक के कैबिन में सो गया। किशोर सिंह ट्रक के आगे सड़क पर सोया। सुबह 4.15 बजे के करीब केले से भरा ट्रक तेज रफ्तार में देवास तरफ से आया। खड़े ट्रक में पीछे से खतरनाक टक्कर मारी।

नतीजतन चावल से भरा ट्रक आगे बढ़ा और किशोर को रौंद दिया। उधर ड्रायवर प्रकाश कैबिन से बाहर गिरकर घायल हो गया। दुर्घटना में कैले से भरे ट्रक का ड्रायवर विजेन्द्र पिता रामदेव 23 वर्ष निवासी टोंक राजस्थान भी घायल हुआ। विजेन्द्र ने बताया कि वह भुसावल से ट्रक में केले भरकर जयपुर जा रहा था। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles