सिंहस्थ के लिए खुद तोड़ रहे अपना आशियाना

खजूरवाली मस्जिद से बड़े पुल तक रोड का चौड़ीकरण शुरू, 32 करोड़ रुपए से बनेगी 18 मीटर चौड़ी सड़क
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख आंतरिक मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। एक और प्रमुख मार्ग खजूर वाली मस्जिद से बड़े पुल तक की रोड का चौड़ीकरण अब शुरू हो गया है। रहवासी प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहे हैं और खुद ही अपने हाथों से अपने-घर दुकान तोडऩे में जुट गए हैं।
दरअसल, सिंहस्थ के पहले गाड़ी अड्डा आगर रोड से बड़े पुल तक लगभग 2.24 किलोमीटर लंबे मार्ग पर चौड़ीकरण किया जाना है जिसमें 470 भवनों को चिन्हित किया गया है प्रथम चरण के अंतर्गत खजूर वाली मस्जिद से होते हुए बड़े पुल तक चिन्हित मकानों को तोडऩे का कार्य प्रारंभ किया गया है।
470 मकान हो रहे प्रभावित
चौड़ीकरण परियोजना के लिए इस 2.24 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 470 भवनों को चिन्हित किया गया है। नगर निगम की टीम द्वारा रविवार से खजूर वाली मस्जिद से होते हुए बड़े पुल तक चिन्हित मकानों को तोडऩे का कार्य शुरू किया गया। अधिकांश लोगों ने नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए भाग को स्वयं हटाकर चौड़ीकरण के कार्य में सहयोग किया जा रहा है।
रात में चलेगा काम
नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने अधिकारियों की टीम के साथ रविवार शाम को क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा चौड़ीकरण कार्य लगातार जारी रहेगा और जिसमें दिन के साथ-साथ रात्रि में भी कार्य किया जाएगा। आयुक्त ने निर्देश दिए कि जितना कार्य होता जाए, उसमें सर्वप्रथम मलवा हटाया जाएगा एवं नाली निर्माण कार्य किया जाए, ताकि क्षेत्रीय रहवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो।
परियोजना पर एक नजर
मार्ग – गाड़ी अड्डा से होते हुए बड़े पुल तक (2.24 किलोमीटर लंबा मार्ग)।
लागत – लगभग 32 करोड़।
चौड़ाई – मार्ग 18 मीटर चौड़ा होगा, जिससे आवागमन सुगम रूप से हो सकेगा।
अन्य कार्य – मार्ग में सेंट्रल लाइटिंग, डिवाइडर, पाथवे निर्माण इत्यादि कार्य किए जाएंगे।
निजातपुरा के रहवासियों की मुसीबत नहीं हो रही कम, 15 दिन से बेवजह बंद है रोड
चौड़ीकरण कार्य के चलते पिछले करीब 15 दिन से निजातपुरा वाला रास्ता बंद किया है। अधिकांश लोग इस मार्ग का चरक अस्पताल आवागमन के लिए भी उपयोग करते हैं। मार्ग बंद होने से उन्हें मुश्किलें झेलना पड़ रही हैं। कोयला फाटक से छत्री चौक तक रोड चौड़ीकरण के पहले चरण में निजातपुरा व नरेंद्र टॉकीज के आसपास तक काम हो रहा है। लेकिन पिछले पंद्रह दिनों से ठेकेदार ने बम्मनवाड़ा से निजातपुरा की ओर जाने वाला मार्ग बिना वजह बंद कर रखा है।
कलेक्टर के निर्देश फिर भी रात में नहीं कर रहे काम: अधिकारियों ने ठेकेदार को पहले से ही स्पष्ट कर रखा है कि वह रात में भी काम करें ताकि जनता को ज्यादा परेशानी न हो और काम तेजी से हो। पिछले दिनों अचानक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर को भी यहां रात मेें काम बंद मिला था। इस पर उन्होंने ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी यहां रात में कम शुरू नहीं हुआ है।
रोड बंद होने से परेशान
नाली निर्माण होने के बाद भी ठेकेदार ने रोड बंद कर रखा है। निजातपुरा से बम्मनवाड़ा जाने के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। क्षीरसागर से घूमकर जाना पड़ता है।
-श्यामसुंदर शर्मा
धीमी गति से जीना मुहाल
काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि लोगों का धंधा-व्यवसाय के साथ ही अब रहना भी मुश्किल हो गया है। अफसरों के निर्देश के बाद भी काम में तेजी नहीं दिख रही। -राकेश गौतम, रहवासी
काम में तेजी लाने का कहा है
संबंधित ठेकेदार और वहां का काम देख रहे अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। जरूरत पडऩे पर जुर्माना भी लगाएंगे।
मुकेश टटवाल, महापौर









