किसी भी आपात स्थिति में शहरवासियों को नहीं आने दी जाएगी परेशानी
चरक अस्पताल, फायर ब्रिगेड, बिजली कंपनी और नगर निगम की तैयारियां पूरी
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। जिस पर्व का इंतजार हमें सालभर रहता है, दीपावली का वह शुभ दिन आज है। खुशियों के इस महापर्व पर चरक अस्पताल, फायर ब्रिगेड, बिजली कंपनी और नगर निगम ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधिकारियों का कहना है प्लान बन चुका है, आज एग्जीक्यूट किया जाएगा जिसके लिए टीमें एक्शन मोड में हैं। हालांकि, यह तैयारियां कितनी मुकम्मल साबित होती हैं, यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि इन महत्वपूर्ण विभागों ने किस तरह की तैयारियां की हैं।
चरक अस्पताल में सिविल सर्जन करेंगे मॉनीटरिंग
चरक अस्पताल में किसी भी हादसे में इलाज के लिए मरीजों के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि दीपावली के दिन तीन अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी रहेगी। उनके साथ तीन नर्स और तीन वार्ड बॉय भी रहेंगे। दवाइयों की कमी ना आए इसलिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सिविल सर्जन स्वयं मॉनीटरिंग करेंगे और हर घंटे स्टॉफ से जानकारी लेते रहेंगे। कुछ गंभीर होने की स्थिति में इंदौर रैफर किए जाने की व्यवस्था भी रहेगी।
आग लगी तो 85 कर्मचारियों की टीम संभालेगी मोर्चा
दीपावली पर सबसे अधिक दबाव फायर ब्रिगेड पर ही होता है। विभाग ने भी अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। कार्तिक मेला, आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर, दशहरा मैदान और नानाखेड़ा क्षेत्र में लगने वाली पटाखा दुकानों पर पहले से ही फायर ब्रिगेड की तैनात है। आज 20 अतिरिक्त गाडिय़ों तैनाती के साथ 20 टैंकर, 17 फायर फाइटर के साथ 84 कर्मचारियों की टीम तैनात है। कहीं भी कुछ घटता है तो टीम एक्शन में आ जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों के अवकाश भी निरस्त किए गए हैं।
2 नवंबर तक बिजली कर्मचारी रहेंगे मुस्तैद
लाइट गुल ना हो और शिकायतों का निराकरण हो सके, इसके लिए बिजली कंपनी ने कार्ययोजना तैयार की है। पश्चिम संभाग की 71 लोकेशन पर कर्मचारी तैनात रहेंगे। ड्यूटी शाम 5 से रात 12 बजे तक रहेगी। पूर्वी संभाग के महानंदा, महाश्वेता नगर, मक्सी रोड और कियोस्क झोन पर 8-8 कर्मचारियों की दो-दो टीमें वाहनों के साथ तैनात रहेंगी। कर्मचारियों की तैनाती 2 नवंबर तक रहेगी।
इमरजेंसी हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क
हेल्थ संबंधी इमरजेंसी होने पर मरीज या परिजन सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर को उनके मोबाइल नंबर 88892-70553 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह आगजनी की घटना होने पर फायर ब्रिगेड के लिए 0734-2535243पर कॉल कर सकते हैं। लाइट गुल होने की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1912 और सफाई के लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम के नंबर 0734-2535244 पर या अपने वार्ड पार्षद को शिकायत कर सकते हैं।
सफाई से पहले और बाद के फोटो खींचेंगे
शहर की साफ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम के कांधों पर है। पटाखों के साथ अन्य चीजों का कचरा हो जाएगा, ऐसे में सफाईमित्रों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। इस संबंध में महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि 28 अक्टूबर से शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक वार्ड में ऐसी जगह चिह्नित करें जहां ज्यादा गंदगी है। वहां सफाई से पहले और बाद के फोटो खींचकर मुझे भेजें ताकि पता चले कितनी काम हुआ।