वाहन चोरी की वारदातों में इजाफा, घर के बाहर से इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी

उज्जैन। इन दिनों शहर में वाहन चोरी का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोर सक्रिय हैं जो रात के अलावा दिनदहाड़े भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इनमें से अधिकांश चोर पुलिस गिरफ्त से दूर हैं, ऐसे में वर्दीवालों की सुस्ती आमजनों पर भारी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र का है जहां घर के बाहर से इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी हो गई। काफी तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद फरियादी ने नीलगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

नीलगंगा पुलिस के मुताबिक फरियादी राघव पिता योगेश पुरोहित निवासी बालाजी परिसर, दाऊदखेड़ी में रहते हैं। उन्होंने 20 मई की रात घर के बाहर स्कूटी क्रमांक एमपी 13 एफटी 8308 रखी थी जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। सुबह जब वे जागे तो उन्हें स्कूटी नहीं मिली। उन्होंने आसपास काफी तलाश लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद राघव पुरोहित ने २१ मई को नीलगंगा थाने पहुुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।

नारायणपुरा से भी बाइक चोरी

इसी तरह आगर मालवा के बड़ौद थाना क्षेत्र के ग्राम ककड़ेल निवासी विकास पिता देवीलाल मालवीय (२३) निवासी सांवेर रोड स्थित नारायणपुरा में किराए से रहता है। उसने अपनी बाइक क्रमांक एमपी १३ डीवाय ४०११ घर के बाहर खड़ी थी। १९ मई को अज्ञात चोर बाइक चुरा ले गया। काफी तलाशने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो विकास ने बुधवार को माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Related Articles