अक्षरविश्व न्यूज मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सीआईडी की रिपोर्ट में दावा किया गया कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद के फिंगरप्रिंट अपराध स्थल से एकत्र किए गए 19 नमूनों से मेल नहीं खाते हैं। वहीं, मुंबई पुलिस इस मामले में आरोपी की आखिरी फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अधिकारियों ने नमूनों के बेमेल होने के दावों को खारिज किया और बताया कि मामले में राज्य सीआईडी की कोई भूमिका नहीं है।
हमले में पकड़े जाने के बाद नौकरी गई, शादी भी टूटी’
अभिनेता पर हमले को लेकर संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हिरासत में लेने के बाद छोड़े गए एक व्यक्ति ने कहा कि पुलिस कार्रवाई से उसकी नौकरी चली गई। यही नहीं होने वाली दुल्हन ने भी ठुकरा दिया। व्यक्ति ने कहा कि उसका जीवन बर्बाद हो गया और परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से 31 वर्षीय आकाश कनौजिया को हिरासत में लिया था। वह पेशे से चालक है। उसने कहा कि मेरा परिवार तब स्तब्ध रह गया, जब मीडिया ने मेरी तस्वीरें दिखानी शुरू कीं और दावा किया कि मैं इस मामले में मुख्य संदिग्ध हूं। मुंबई पुलिस यह गौर करने में विफल रही कि मेरी मूंछें थीं, जबकि हमलावर की नहीं।