महाकालेश्वर की कार्तिक-अगहन माह की पहली सवारी आज शाम

मंदिर बैंड की पहली बार सवारी में प्रस्तुति
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन पुलिस ने सवारी के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में किया बदलाव
बड़े वाहन शांति पैलेस चौराहे से डायवर्ट रहेंगे
उज्जैन। त्योहार-पर्व और उत्सव के शहर उज्जैन में कार्तिक-अगहन मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की पहली सवारी सोमवार को निकलेगी। मंदिर परिसर से शाम चार बजे राजसी स्वरूप में निकलने वाली सवारी में पहली बार श्री महाकालेश्वर का बैंड भी शामिल रहेगा। 60 सदस्सीय बैंड के सदस्य धार्मिक गीतों की धुन बजाएंगे। सवारी को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में उज्जैन पुलिस ने बदलाव किया है।
सवारी शाम 4. 00 बजे महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगी। सभामंडप में मनमहेश स्वरूप का पूजन किया जाएगा। सवारी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। श्री महाकालेश्वर का बैंड पहली बार सवारी में अपनी प्रस्तुति देगा। बैंड के कलाकार सवारी में कदमताल करते हुए चलेंगे। बाबा की पालकी कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, पानदरीबा, कहारवाड़ी, हरसिद्धी पाल, रामानुज कोट होते हुए रामघाट पहुंचेगी। वापसी में यह गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौक, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी होते हुए महाकाल मंदिर पर वापस आएगी।
वाहन डायवर्जन और यातायात व्यवस्था
सवारी को देखते हुए पुलिस ने यातायात परिवर्तित किया है। इसके मुताबिक बडऩगर, रतलाम, नागदा, मंदसौर और नीमच की ओर जाने वाले बड़े वाहन और बसें शांति पैलेस चौराहा से डायवर्ट रहेंगी।
देवास गेट बस स्टैंड से भारी वाहन हरिफाटक टी एवं हरिफाटक चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।
सभी प्रकार के वाहन हरिफाटक टी से बेगमबाग, कोट मोहल्ला और गोपाल मंदिर की ओर नहीं जाएंगे।
दौलतगंज चौराहा, तेलीवाड़ा चौराहा, कार्तिक चौक से सवारी मार्ग की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
नागरिकों से अपील इन मार्गों पर सवारी के दौरान जाने से बचें
सवारी मार्ग पर भीड़ रहने की उम्मीद है। ऐसे में सवारी के दौरान अपनी सहूलियत के लिए इन मार्गों पर जाने से बचें।
देवास गेट से दौलतगंज चौराहा
इंदौर गेट से दौलतगंज चौराहा
यादव धर्मशाला, बेगमबाग से महाकाल घाटी
हरसिद्धि पाल से गुदरी
दानीगेट से ढाबा रोड और कमरी मार्ग
जूना सोमवारिया से के.डी. गेट
सवारी मार्ग पर वाहन खड़ा करने पर लगेगा जुर्माना
सवारी मार्ग पर टू-व्हीलर, फोर व्हीलर खड़े न करने की अपील यातायात पुलिस ने की है। यातायात विभाग की क्रेन इन वाहनों को तत्काल हटाएगी और जुर्माना भी लगाएगी।









