- एडीजी उमेशजोगा ने राष्ट्रपति और कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पढ़ा
- होमगार्ड स्थापना दिवस… प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने ली सलामी
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। होमगार्ड का स्थापना दिवस शुक्रवार सुबह देवास रोड स्थित होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में मनाया गया। मुख्य अतिथि उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल थे। उन्होंने सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद सेरेमोनियल ड्रेस से सुसज्जित जवान कदमताल करते हुए मंच के सामने से गुजरे और प्रभारी मंत्री को सलामी दी।
अलग-अलग प्लाटून का नेतृत्व कमांडर रूबी यादव, हेमलता पाटीदार, गायत्री वर्मा, शाली चौधरी आदि ने किया। परेड में एसडीआरएफ प्लाटून के जवानों ने रेस्क्यू व्हीकल के साथ आपदा के दौरान काम आने वाले उपकरणों का प्रदर्शन किया।
अधिकारी प्रेरणादायी नेतृत्व प्रदान करें
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने होमगार्ड जवानों के अदम्य साहस और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अधिकारी उन्हें प्रेेरणादायी नेतृत्व प्रदान करें। भारत माता की जय के साथ उन्होंने संबोधन की शुरुआत की और महाकाल महाराज की जय के उद्घोष से समाप्त किया। इसके बाद एडीजी उमेश जोगा ने राष्ट्रपति और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिले प्रमाण पत्र
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया। इसके अलावा होमगार्ड जवानों के परिवार के उन बच्चों को भी चेक प्रदान कर सम्मान से नवाजा गया जिन्होंने विभिन्न परीक्षाओं को अच्छे नंबर से पास किया। चेक पाकर ऐसे प्रतिभावान बच्चों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई। सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
घर में लगी आग, लोगों को बचाया
कार्यक्रम के दौरान मॉकड्रिल भी की गई। इसके लिए मैदान के एक ओर कुटिया बनाई गई थी जिसमें पहले आग लगाई गई। इसके बाद फिर उसमें फंसे लोगों को एसडीआरएफ टीम ने एक-एक कर बचाया और आग पर भी काबू पाया। इस दौरान एक जवान आग बुझाने के चलते गश खाकर गिर गया जिसे साथी बाहर ले आए और जवान रोहित मालवीय ने सीपीआर देकर जान बचाई।