रंगोली बना रही बच्चियों को कार ने कुचला

By AV NEWS

इंदौर के जय भवानी नगर में सोमवार शाम तेज रफ्तार कार द्वारा दो बच्चियों को कुचलने का मामला सामने आया। दोनों बच्चियां अपने घर के सामने रंगोली बना रही थीं जब तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद कार चालक तुषार अग्रवाल, जो हुकुमचंद कॉलोनी का निवासी है, मौके से फरार हो गया और गुस्साई भीड़ ने उसकी कार को पलट दिया।

प्रियांशी (21) पुत्री पवन प्रजापत और निव्या (13) पुत्री आनंद प्रजापत इस दुर्घटना में घायल हुईं। दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कार के नंबर MP09ZW7287 के आधार पर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है। दोनों बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद आसपास के रहवासियों ने बच्चियों को कार के नीचे से निकाला। लोग घटना के बाद भड़क गए और कार को पलट दिया। इसके बाद लोगों ने रास्ते पर चक्काजाम किया और नारेबाजी की। एरोड्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया।

Share This Article