महाकाल भक्तों के लिए अच्छी खबर

श्रावण में भीड़ बढ़ी तो हो सकता है उपयोग, दीपावली तक लोकार्पण संभव

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

रूद्रसागर ब्रिज से जल्द महाकाल मंदिर जा सकेंगे भक्त

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकाल भक्तों के लिए अच्छी खबर यह है कि जल्द ही वे रूद्रसागर पर बन रहे आर्च ब्रिज से होकर महाकाल लोक का दृश्य देखते हुए मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। श्रावण माह में भीड़ ज्यादा हुई तो इसका उपयोग किया जा सकेगा। हालांकि इसका लोकार्पण दीपावली के आसपास करने की संभावना है।

advertisement

पुल का काम पूरा करने के लिए जून अंत का समय तय किया गया है। हालांकि इसका काम दो साल पहले मई 2022 में शुरू किया गया था, लेकिन कई अड़चनों के कारण इसमें वक्त लगा। शहर का पहला आर्च ब्रिज होने के कारण तकनीकी समस्याएं भी सामने आईं, जिससे निर्माण में समय लगा।

रूद्रसागर पर 200 मीटर लंबा और सात मीटर चौड़ा पुल बन रहा है। स्मार्ट सिटी कंपनी इसका निर्माण 25 करोड़ 22 लाख रुपयों की लागत से कर रही है। इसे बनाने के लिए 18 माह की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी को समय पर ड्राइंग डिजाइन नहीं दे सके। बाद में ड्राइंग में भी बदलाव किए गए। अब सारी बाधाओं को पार कर यह पुल तकरीबन बनकर तैयार हो गया है। एक दो दिन में स्लैब डालने का काम भी पूरा हो जाएगा।

advertisement

दूसरी राह अभी साफ नहीं

महाकाल लोक की ओर का ब्रिज का एप्रोच रोड भी बना दिया गया है, लेकिन दूसरी तरफ रूद्रसागर किनारे बने स्कूल के पास एप्रोच रोड का काम बाकी है। यह हिस्सा तकिया मस्जिद क्षेत्र में आ रहा है, जिसकी जमीन का अभी अधिग्रहण किया जाना बाकी है।

अभी अधर में कैनोपी लगाने की योजना…

पुल पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कैनोपी लगाने की भी योजना है। इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है लेकिन इस पर अभी निर्णय नहीं हो सका है। स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री ने बताया अभी इस पर चर्चा हो रही है।

अभी पुल पर फोकस

रूद्रसागर पर पैदल पुल बनाने का काम चल रहा है। जून अंत तक का समय तय किया गया है। कैनोपी लगाने की योजना पर अभी निर्णय नहीं हो सका है। हमारी पहली प्राथमिकता पुल का काम पूरा कराकर जल्द शुरू करने की है। -नीरजकुमार सिंह, कलेक्टर

Related Articles