कालिदास कन्या महाविद्यालय में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर अमृत हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया।

डॉ. कविता जैन मंगलम ने बताया शिविर में डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला, डॉ. सुधीर श्रीवास, डॉ. मिशल नाज, डॉ. प्रिंस कुशवाह, देव्यानी सिंदल, मार्केटिंग मैनेजर मोहित देशमुख ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने कहा शिविर छात्राओं को स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. महेंद्र जैन, डॉ. चंचला जोशी, डॉ. कमलकांत कुंभकार, डॉ. अमिता सिंघल, डॉ. अजय भार्गव, डॉ. शबाना शेख, डॉ. भावना नागर आदि मौजूद रहे। टीना, करीना सोनगरा, पलक बेलिया, हिमांशी, अंशिका मिश्रा, बरखा जादव का सहयोग रहा। आभार प्रो. मोनिका परमार ने माना।

Share This Article