शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने युवक को चाकू मारे

उज्जैन। नानाखेड़ा इलाके के सुदर्शन नगर में कुछ बदमाशों ने एक युवक को शराब के लिए रुपए नहीं देने पर चाकू मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने उसके मामा को भी पीटा और मोबाइल छीन ले गए।
जिला अस्पताल मेें इलाज करा रहे सुदर्शन नगर (शांति नगर के पास) निवासी शुभम पिता विनोद बेतोड़ा उम्र 21साल ने बताया कि वो बुधवार रात को घर के बाहर खड़ा था। उसी वक्त क्षेत्र के ही बदमाश रोहित बंजारा, पवन और कान्हा वहां आए और शराब के लिए रुपए मांगने लगे। नहीं देने पर उन्होंने मारपीट की और चाकू मारकर घायल कर दिया। बीचबचाव करने आए उसके मामा बंटी पिता सतीश को भी बदमाशों ने पीटा और वे पुलिस को बुलाने के फोन लगाने लगे तो उनका मोबाइल भी छीन ने गए। नानाखेड़ा पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
टोलटैक्स के पास बाइक टकराई, शिकायत की तो पीटा
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रोजवास टोल नाक पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया।जिला अस्पताल में भर्ती घायल दिनेश पिता जगदीशचंद्र पाटीदार उम्र ४२ निवासी ग्राम सांघी (थाना तराना) ने बताया कि बुधवार शाम को गांव के ही महेंद्र से बाइक टकराने के बाद विवाद हो गया था। दोनों में पहले से भी रंजिश चली आ रही है। घटना के बाद दिनेश तराना थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। थाने से लौटते वक्ता रोजवास टोल नाके के पास महेंद्र ने सचिन, रामबाबू और रवि के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। जिसमें दिनेश बुरी तरह घायल हो गया।









