कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका ने इंडिया को चार विकेट से हरा दिया. भारत ने स्पिन की मददगार इस पिच पर पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए थे.
इसके जवाब में श्रीलंका ने दो गेंदे शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया. श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 34 गेंदो में 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा सी करुणारत्ने भी छह गेंदो में 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर कल सीरीज़ का अंतिम और तीसरा टी20 खेला जाएगा.