IND vs SL 2nd T20: श्रीलंका ने भारत को चार विकेट से हराया

By AV NEWS

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका ने इंडिया को चार विकेट से हरा दिया. भारत ने स्पिन की मददगार इस पिच पर पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए थे.

इसके जवाब में श्रीलंका ने दो गेंदे शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया. श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 34 गेंदो में 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा सी करुणारत्ने भी छह गेंदो में 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर कल सीरीज़ का अंतिम और तीसरा टी20 खेला जाएगा.

Share This Article