INDORE:देर रात खोला यशवंत सागर का एक गेट

By AV NEWS

मध्यप्रदेश के कई हिस्सों लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी, जहां प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बारिश ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं. साथ ही शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अब नदियों और तालाबों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.

वहीं जलाशयों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए अब डैम के गेट खुलने भी शुरू हो गए हैं, आमतौर पर हर साल डैम के ये गेट अगस्त आखिर तक खुलते हैं, लेकिन अबकी बार अच्छी बारिश होने के कारण समय से पहले ही डैम के गेट खोल दिए गए हैं.

अंचल में लगातार हो रही बारिश के चलते इस सीजन में पहली बार खुले यशवंत सागर डैम के गेट खोले गए हैं. बता दें की, पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से शहर के तालाबों का जलस्तर बढ़ने लगा है.

यही कारण रहा की झमाझम हो रही भारी बारिश के चलते यशवंत सागर भी अब लबालब होने लगा है, जिसके चलते सुबह 7 बजे डैम का पहला गेट खोला गया.

Share This Article