6 दिन जिंदगी के लिए मासूम ने मौत से लड़ी जंग, फिर टूटी सांसों की डोर

By AV NEWS

गर्म पानी के कारण झुलस गया था बच्चा, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। गर्म पानी से झुलसा 6 साल का मासूम अपनी जिंदगी के लिए 6  दिनों तक मौत से जंग लड़ता रहा। अंतत: शनिवार सुबह उसकी सांसों की डोर टूटी और अपने-माता की आंखों का इकलौता तारा उनसे हमेशा के लिए दूर चला गया। मामले में महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

मासूम का नाम हेमंत चौधरी है जो 23 नवंबर को अपने पिता लखन चौधरी और मां कविता निवासी उन्हेल के समीप ग्राम परोलिया पदमा के साथ जयसिंहपुरा में रहने वाले मामा मुकेश चौधरी के घर आया था। मामा मुकेश ने बताया कि 24 नवंबर को खेलते हुए वह बाथरूम के समीप पहुंच गया जहां गर्म पानी रखा था।

उसने वहां से वाइपर उठाया जिससे गर्म पानी उसके ऊपर गिर गया और वह झुलस गया। उसकी चीख सुन परिजन उसे तत्काल फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

6 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद शनिवार सुबह 8 बजे उसकी सांसें थम गईं। वह अपने माता-पिता की इकलौता बेटा था। उसके पिता खेती करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Share This Article