उज्जैन। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी जावरा प्रेमकुमार अहिरवार को 4000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार देवी सिंह गुर्जर निवासी अरनिया गुर्जर पिपलोदा ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी कि भोलेनाथ स्वयं सहायता समूह को आवंटित कंट्रोल दुकान के निलंबन से बहाली के लिए अहिरवार ने 15 हजार की रिश्वत मांगी थी।