‘खाकी’ को पीएम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज का इंतजार

By AV News

मामला चौथानी सर की मौत का

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। केमेस्ट्री पढ़ाने के लिए चर्चित चौथानी सर की मौत की गुत्थी अब तक अनसुलझी है। जांच अधिकारी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज अब तक नहीं मिले हैं। जिसके चलते यह भी पता नहीं चल सका कि क्या वाकई उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मारी थी।

दरअसल, महाकाल सिंधी कॉलोनी में रहने वाले 49 वर्षीय सुरेश पिता गोपालदास चौथानी ९ दिसंबर की रात खाना खाने के बाद साइकिलिंग करने निकले थे लेकिन फिर नहीं लौटे। सुबह उनकी लाश शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप इंदौर-देवास बायपास पर मिली थी। उनकी मौत कैसे हुई, इसका पता अब तक नहीं चला है।

नानाखेड़ा थाने के जांच अधिकारी धर्मेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज का इंतजार है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घर में अकेले रहने के कारण किसी ने उनकी तलाश नहीं की थी जिसके चलते शिनाख्त भी नहीं हो सकी थी। ऐसे में कई घंटों तक बॉडी पीएम रूम में ऐसे ही पड़ी रही। सोशल मीडिया के जरिए परिचितों तक जानकारी पहुंची जिसके बाद उनकी शिनाख्त हुई।

अकेले ही रहते थे
चौथानी घर में अकेले ही रहते थे। उनका नियम था कि रात को खाना खाने के बाद वह साइकिल चलाने के लिए निकलते थे। घटना वाले दिन भी वह रोज की तरह ही साइकिल लेकर निकले लेकिन फिर घर नहीं लौट सके।

साथियों ने कहा था कार ने टक्कर मारी
चौथानी सर के साथी कोचिंग संचालक रितेश रानीवाला, मनोज सरस्वती, योगेश पोरवाल, नीरज राठौर, पंकज चांदोरकर और मनीष विजयवर्गीय ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे हैं जिसमें निसान कार टक्कर मारती दिखाई दे रही है। इसके बाद पुलिस हिट एंड रन के एंगल से भी जांच कर रही है।

Share This Article