फ्रीगंज ब्रिज पर वाहन टकराने की बात को लेकर अज्ञात लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। मिली जानकारी के मुताबिक नूरानी मस्जिद की गली नागझिरी निवासी जीवन पिता ओमप्रकाश पाल उम्र 21 वर्ष फ्रीगंज पुल से होकर जा रहा था।
पीछे से वाहन टकराने की बात को लेकर रात सवा 12 बजे के लगभग कुछ युवकों से विवाद हो गया जिसके चलते आरोपियों ने जीवन पर चाकू से हमला किया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। माधव नगर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।