मशीनों के जरिए बनाया जाएगा महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद

20 करोड़ रुपए से बनेगी बड़ी यूनिट, 12 करोड़ का बन रहा भवन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाकाल मंदिर में मशीनों से लड्डू प्रसाद बनेगा। इसके लिए मंदिर के पास अन्नक्षेत्र के सामने 20.28 करोड़ लागत की अत्याधुनिक यूनिट तैयार हो रही है, जिसके लिए 12 करोड़ का भवन बनकर तैयार हो रहा है। 2025 में यहां भी मशीन से लड्डू बनने लगेंगे।

उज्जैन में महाकाल मंदिर प्रशासन 20.28 करोड़ लागत की आधुनिक लड्डू यूनिट बनवा रहा है। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) को इसका भवन बनाने का काम सौंपा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में करीब 50 हजार वर्गफीट जमीन पर इसका भवन 12 करोड़ रुपयों से आकार ले रहा है। सीईओ संदीप सोनी, कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार और प्रभारी इंजीनियर शैलेंद्र जैन इस यूनिट को तैयार करा रहे हैं। इसका बेसमेंट 60 फीसदी बनकर तैयार हो गया है। अगले साल जून तक इसे बनाने का टारगेट है। महाकाल मंदिर की नई बन रही लड्डू यूनिट में 15 हजार वर्गफीट पर बेसमेंट और इतने पर ही ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर बनेंगे। इसमें एक फ्रेट लिफ्ट होगी और दूसरी पैसेंजर लिफ्ट, जिनके माध्यम से बेसमेंट में आसानी से आ जा सकेंगे।
10 करोड़ के लड्डू बिके
महाकाल मंदिर में इस बार सावन और भादौ माह में करीब दस करोड़ रुपए का लड्डू प्रसाद बिका। वर्तमान में चिंतामन गणेश मंदिर के पास ये लड्डू प्रसाद बनाए जाते हैं। सामान्य दिनों में 30 क्विंटल और विशेष पर्व पर 50 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसाद तैयार होता है। मशीन से बनाए जाने पर रोज ज्यादा मात्रा में भक्तों की मांग के अनुसार लड्डू प्रसाद बनाए जा सकेंगे।
फैक्ट फाइल
20.28 करोड़ रुपयों से लड्डू यूनिट का प्रोजेक्ट
12 करोड़ लागत से बन रहा बेसमेंट सहित भवन
50 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल की बन रही बिल्डिंग
बेसमेंट, ग्रांउड और फर्स्ट फ्लोर का होगा निर्माण
महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद को सेफ भोग का अवार्ड मिल चुका है और फाइव स्टार रेटिंग मिली है। खाद्य विभाग की टीम पहले सामग्री जांचती है, उसके बाद ही उसे लड्डू यूनिट भेजा जाता है। अन्न क्षेत्र के पास आधुनिक यूनिट के लिए भवन बनाने का काम चल रहा है।
– नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर








