Advertisement

उज्जैन-भोपाल से गुजरने वाले कई ट्रेनें निरस्त

जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरोली रेलखण्ड पर रखरखाव का कार्य

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरोली रेलखण्ड पर मेंटेनेंस कार्य के कारण भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 22 ट्रेने निरस्त रहेगी। इसमें उज्जैन से गुजरने वाली डॉ0 अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस,भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस,भी शामिल है।

 

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को रेलवे ने अलग अलग तिथियों को पर निरस्त किया है। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरोली रेल खण्ड पर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इसके चलते यह निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया जो ट्रेने निरस्त की गईं हैं इनके समय से पहले चालू होने और निरस्ती दिनांक में भी परिवर्तन हो सकता है। इसलिए रेलवे इंक्वारी नंबर 139 पर संपर्क कर ही अपने टिकट को कैंसिल करवाएं।

Advertisement

यह ट्रेने रहेंगी निरस्त-22165 भोपाल-सिंगरोली एक्सप्रेस 10, 13., 17 एवं 20 अप्रैल को ,22166 सिंगरोली-भोपाल एक्सप्रेस 11, 16, 18 एवं 23 अप्रैल को निरस्त रहेगी।

13025 हावड़ी-भोपाल एक्सप्रेस 15 अप्रैल को, 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 10 एवं 17 अप्रैल को,19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 10 अप्रैल एवं 17 अप्रैल को, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 एवं 19 अप्रैल को, 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 15 अप्रैल को,19607 कोलकाता-मदार जंक्शन 11 एवं 18 अप्रैल को,18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 12 एवं 19 अप्रैल को,18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 13 एवं 20 को,01885 बीना-दमोह पैसेजर 14 से 16 अप्रैल तक, 01886 दमोह-बीना पैसेजर 15 से 17 अप्रैल तक,06603 बीना-कटनी मुरवाड़ा मेमू 14 से 16 अप्रैल तक,06604 कटनी मुरवाड़ा-बीना मेमू 14 से 16 अप्रैल तक,11272 भोपाल- इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक, 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक,22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक,22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल,18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक,18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल तक,11703 रीवा-डॉ0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 14. अप्रैल,11704 डॉ0 अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 16 अप्रैल को निरस्त रहेंगी।

Advertisement

इन गाडिय़ों के रूट परिवर्तित-15 अप्रैल को 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस जो कि जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग जबलपुर- इटारसी-भोपाल होकर चलाया जाएगा। 15 अप्रैल को 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस जो कि भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर होकर चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलाया जाएगा।

Related Articles