Advertisement

मोहर्रम की सुरक्षा सख्त, फ्लैग मार्च में पुलिस का कदमताल

जुलूस मार्ग और यातायात व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश जारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने शुक्रवार शाम फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च नीलकंठ द्वार से शुरू हुआ और तोपखाना, उपकेश्वर चौराहा, गुदरी, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, केडी गेट, खजूरवाली मस्जिद होता हुआ निकास चौराहा, कंठाल, दौलतगंज, तोपखाना होते हुए पुन: नीलकंठ द्वार पहुंचा।

एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि फ्लैग मार्च में 150पुलिस अधिकारी और जवानों ने भाग लिया जिसमें विशेष कस्टमाइज जिप्सी के साथ अश्वरोही दल, डॉग स्क्वॉड, बीडीएस सहित पुलिस की सभी स्पेशल यूनिट शामिल रहीं। फ्लैग मार्च संवेदनशील इलाकों, प्रमुख बाजारों और संभावित जुलूस मार्गों से होकर गुजरा। इसका उद्देश्य आमजनों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करना और असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश देना था कि पुलिस हर स्थिति में पूरी तरह सजग और तत्पर है।

Advertisement

आसामाजिक तत्वों को बंद किया

एएसपी भार्गव ने बताया कि जुलूस में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए ऐसे असामाजिक तत्वों को थाने में बंद किया गया है जिनकी प्रवृत्ति बदमाशी करने और माहौल बिगाडऩे की है। इसके अलावा बॉन्डओवर की कार्रवाई भी की गई है। एरियल सर्वे के लिए पुलिस के स्पेशल ड्रोन भी मंगवाए गए हैं, पैदल सर्वे किया जा रहा है और सिविल डे्रस में भी टीमें लगी हुई हैं।

Advertisement

यह रहेगा जुलूस मार्ग
शहर के विभिन्न मोहल्लों से घोड़े, बुर्राक एवं ताजिए अपने-अपने स्थानों से रवाना होकर केडी गेट पहुंचेंगे जहां से यह संगठित जुलूस रूप में आगे बढ़ेगा। जुलूस केडी गेट, भार्गव, चौराहा, खजूरवाली मस्जिद, निकास चौराहा, कंठाल, नईसडक़, दौलतगंज, तोपखाना, उपकेश्वर चौराहा, सौदागरन मस्जिद, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर से पुन: केडी गेट पहुंचेगा।

इन मार्गों पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
मोहर्रम पर सुचारू यातायात संचालन के लिए पुलिस ने माकूल इंतजाम किए हैं। इसके तहत जूना सोमवारिया से केडी गेट, सोलंकी रेस्टोरेंट से निकास चौराहा, बियाबानी से निकास चौराहा, दौलतगंज से नईसडक़, दौलतगंज से तोपखाना, लोहा पुल, उपकेश्वर, बांस फोड़ गली, महाकाल घाटी से गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, केडी गेट, निकास चौराहा पर वाहनों का शनिवार शाम ७ बजे से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

महाकाल दर्शन मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित
महाकाल दर्शन मार्ग देवासगेट से दौलतगंज चौराहा, इंदौरगेट से दौलतगंज चौराहा, यादव धर्मशाला, बेगमबाग से महाकाल घाटी, हरसिद्धि पाल से गुदरी, दानीगेट से ढाबा रोड, कमरी मार्ग, जूना सोमवारिया से केडी गेट पर शनिवार शाम ५ बजे से रविवार दोपहर ३ बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

जरूरी जानकारी एक नजर में

जुलूस मार्ग पर यातायात आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।

आमजन असुविधा से बचने के लिए जुलूस मार्ग पर वाहन लेकर न जाएं। पुलिस सहायता व निर्देशों का पालन करें ताकि त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।

Related Articles