जिला अस्पताल के बाहर बस खड़ी कर बैठा रहे थे सवारी, 10 हजार वसूले

परमिट नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन बस ऑपरेटरों द्वारा परमिट नियमों का उल्लंघन करते हुए बस स्टैंड से निकलने के बाद शहर के चौराहों पर बसें खड़ी कर यात्रियों को बैठाया व उतारा जाता है। सुबह आरटीओ की टीम ने जिला अस्पताल के बाहर शाजापुर जाने वाली बस पर 10 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की।
देवासगेट बस स्टैंड से रवाना होने के बाद बस ऑपरेटर चामुण्डा माता, चरक अस्पताल, कोयला फाटक, गाड़ी अड्डा, दरगाह मंडी चौराहा, मोहन नगर माता मंदिर, इंदिरा नगर, खिलचीपुर नाका तक बसें रोककर सवारी बैठाने व उतारकर परमिट नियमों का उल्लंघन करते हैं। खास बात यह कि मैन रोड पर बसें खड़ी होने से यातायात अवरूद्ध होता है और दुर्घटनाएं भी होती हैं। आरटीओ द्वारा बस ऑपरेटरों को पूर्व में ही मीटिंग लेकर इस प्रकार परमिट नियमों का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी गई थी उसके बावजूद बस ऑपरेटर रास्ते में बसें रोककर सवारी बैठा रहे थे।
सुबह आरटीओ की टीम ने जिला अस्पताल के बाहर देवासगेट बस स्टैंड से शाजापुर के लिये रवाना हुई बस को सवारी बैठाते पकड़कर 10 हजार रुपए जुर्माने की कार्रवाई की। आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि शहर के चारधाम, हरिफाटक ओवर ब्रिज, चामुण्डा माता चौराहा और देवासगेट चौराहे पर बस ऑपरेटरों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए सवारी बैठाने व उतारने का काम किया जा रहा था। कलेक्टर द्वारा भी ऐसे बस अपरेटरों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। इसी के चलते उक्त स्थानों पर आरटीओ की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।










