दम दिखाने वाले खिलाडिय़ों ने जीते इनाम, एक्वाथलॉन में नीमच का दबदबा

29 वीं राज्यस्तरीय ट्रॉयथलॉन, एक्वाथलॉन स्पर्धा का समापन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 29वीं राज्यस्तरीय ट्रायथलॉन, एक्वाथलॉन स्पर्धा में 23 जिलों के 175 खिलाडिय़ों ने तीन दिन तक जमकर अपना पसीना बहाया। दम दिखाने वाले खिलाडिय़ों ने इनाम जीते। एक्वाथलॉन की जूनियर, सबजूनियर और मिनी वर्ग में नीमच के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। रविवार को ट्रॉइथलॉन में सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए और इसमें खिलाडिय़ों ने स्वीमिंग, साइकिलिंग और रनिंग में जोरदान प्रदर्शन किया।
महानंदानगर स्पोट्र्स एरिना में सीनियर वर्ग में ७५० मीटर की पहले स्वीमिंग की और फिर २० किलोमीटर की साइकिलिंग। इसके बाद 5 किलोमीटर रनिंग की गई। एरिना में ही पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया थे।
जूनियर वर्ग एक्वाथलॉन में यह रहे बॉयज के नतीजे
1- आयुष शर्मा, नीमच
2- पृथ्वीराजसिंह राठौड़, नीमच
3- कृष्णा श्रीवास, इंदौर
4- आरव शर्मा, नीमच
5- धीरज साहू, भोपाल
6- पार्थ सिंगरोल, भोपाल
जूनियर वर्ग एक्वाथलॉन में यह रहे गल्र्स के नतीजे
1- कनकश्री धारीवाल, नीमच
2- प्रथा हारोड, नीमच
3- इशिता मालवीय, नर्मदापुरम