उज्जैन। चरक अस्पताल में शुक्रवार सुबह किशोर की बॉडी को बिना पोस्टमार्टम ले जाने को लेकर हंगामा हो गया। मृतक के परिजन पीएम नहीं करवाने पर अड़े थे जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर समझाइश दी तो वे माने। शव को पीएम रूम में रखवाया गया है।
शुक्रवार सुबह शिवशक्ति नगर में रहने वाले 16 वर्षीय गर्व पिता धीरज मालवीय को मृत हालत में कमल पिता मांगीलाल चरक अस्पताल लेकर पहुंचा था। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद गर्व को मृत घोषित किया और शव को पीएम रूम में रखवाने को कहा। इस पर गर्व के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। अस्पताल कर्मचारियों ने कोतवाली थाने पर इसकी सूचना दी। पुलिस के यहां पहुंचने के बाद परिजन बालक के शव का पीएम कराने को तैयार हुए।
11वीं की छात्रा ने फांसी लगाई:
पंवासा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में रहने वाली 16 वर्षीय बुलबुल पिता भरत 11वीं की छात्रा थी। उसके माता पिता मजदूरी करने गए थे। भाई नीलेश दोपहर में स्कूल से घर लौटा तो देखा बुलबुल फांसी पर लटकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव फंदे से उतारा और पीएम के लिए सीएच भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।