Advertisement

एक्शन में पुलिस, 19 आबकारी और 5 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई

उज्जैन। शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कानून के रखवालों का एक्शन जारी है। पुलिस ने 19 आबकारी प्रकरणों में 19 आरोपियों से कुल 600 क्वार्टर देशी व विदेशी शराब जब्त की है जिसकी कीमत 60 हजार रुपए बताई गई है। इसी तरह आर्म्स एक्ट के 5 प्रकरणों में आरोपियों से धारदार हथियार और देशी पिस्टल जब्त की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल, एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में यह अभियान जिलेभर में चलाया गया। इसका उद्देश्य अवैध शराब का परिवहन, अवैध हथियार रखने और इनके माध्यम से अपराधों पर अंकुश लगाना था। अभियान के तहत शहर एवं देहात थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने कुल 19 प्रकरणों में 19 आरोपियों के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपी अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 600 क्वार्टर से अधिक देशी और विदेशी शराब जब्त की।

आर्म्स एक्ट में यह कार्रवाई
पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में 5 प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपी सार्वजनिक जगहों पर हथियार लेकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे थे। सभी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चाकू, तलवार, देशी पिस्टल जब्त की गई। इसके बाद उन्हें थाने लाकर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। चलता रहेगा अभियान दरअसल, जिलेभर में की गई यह कार्रवाई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य अवैध शराब, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा तथा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। पुलिस का यह सख्त रुख आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा ताकि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Advertisement

बिना नंबर की कार में ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने जंगल से पकड़ा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। तराना थाना पुलिस ने बीती रात ग्राम सिद्धिपुर निपानिया के जंगल से बिना नंबर की कार में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पकड़ी है। इसके साथ कार में सवार तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Advertisement

दरअसल, पुलिस को रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर की स्विफ्ट कार में कुछ लोग अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई और ग्राम सिद्धिपुर निपानिया के जंगल से गुजर रही कार को रोका। इसमें तीन लोग सवार थे, पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संदीप पिता सौदान गुर्जर निवासी लसूडिय़ा बेचर, देवकरण पिता ईश्वर गुर्जर निवासी खरपा और अर्जुन पिता राधेश्याम गुर्जर निवासी खरपा बताया।

तलाशी लेने पर कार से देशी प्लेन शराब की 6 पेटी मिली जिसके दस्तावेज भी तीनों के पास नहीं थे। इसके बाद कार और शराब को जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब और कार की कीमत 2 लाख 77 हजार रुपए है। पुलिस उनके नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Related Articles