Advertisement

देवासगेट से इंदौरगेट तक यातायात का प्लान बनाना ही भूल गए पुलिस अफसर

सुबह से रात तक इसी मार्ग पर लगता है जाम, पैदल चलना भी मुश्किल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा देशभर से शहर में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के मद्देनजर महाकालेश्वर मंदिर व आसपास के लिए टै्रफिक प्लान तैयार किया है, लेकिन देवासगेट से इंदौरगेट तक मार्ग को इस प्लान में शामिल करना ही भूल गए।

 

यह है मार्ग की स्थिति

Advertisement

देवास बस स्टैंड से आगर रोड होते हुए बडऩगर, नागदा, घट्टिया व तराना, शाजापुर की ओर जाने वाली बसों का संचालन होता है। इनके अलावा राजस्थान, गुजरात सहित दूसरे शहरों से आने वाली वीडियोकोच बसें भी यहीं पर यात्रियों को उतारती व चढ़ाती हैं। इसके आगे रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार और मालगोदाम तक ट्रेनों से यात्री आवागमन करते हैं। सामान्य दिनों में इस मार्ग पर बसों व ट्रेनों से आने वाले यात्रियों का पैदल आवागमन मुश्किल होता है और इनकी मुसीबत पर्वों के दौरान और बढ़ जाती है।

मुझे प्लान की जानकारी नहीं…यातायात टीआई

Advertisement

देवासगेट से इंदौरगेट तक सामान्य दिनों में लगने वाले जाम और पर्व के दौरान इस मार्ग को यातायात प्लान में शामिल करने के संबंध में यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान उक्त मार्ग प्लान में शामिल है कि नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है, यातायात डीएसपी कौल बता पाएंगे।

चार थानों के बीच है 150 मी. की मेन रोड

देवासगेट बस स्टैंड पर देवासगेट थाना लगता है। थाने का पुलिस वाहन और एक-दो पुलिस अफसर के साथ आरक्षक यहां हमेशा खड़े नजर आते हैं, लेकिन थाने के पुलिसकर्मियों को मनमाने तरीके से संचालित होने वाले वाहनों अथवा वाहनों की वजह से लगने वाले जाम से कोई सरोकार नहीं होता। इसके आगे रेलवे स्टेशन के बाहर तक जीआरपी और आरपीएफ थाना लगता है, लेकिन उक्त दोनों थानों के पुलिसकर्मी यहां कभी नजर नहीं आते और इंदौरगेट चौराहे पर महाकाल व नीलगंगा थाने की सीमा लगती है। कुल मिलाकर 150 मीटर लंबे मार्ग पर चार थानों की सीमा लगने के बावजूद किसी भी थाने के अफसर समस्या का समाधान नहीं कर पाते।

इस कारण लगता है जाम

बस स्टैंड से दूसरे शहरों के लिए संचालित होने वाली बसों के अलावा देवासगेट से ही वर्तमान में इंदौर जाने वाली बसों का संचालन भी हो रहा है। यह बसें सुबह से रात तक देवासगेट से रेलवे स्टेशन के सामने होते हुए मालगोदाम, इंदौरगेट से हरिफाटक ब्रिज की ओर जाती हैं। दोनों स्थानों से सवारी मिलने के चक्कर में ऑटो व ई रिक्शा के अलावा मैजिक और सिटी बस के ड्रायवर अपने वाहन बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के सामने खड़े कर देते हैं। स्थिति यह होती है कि रेलवे स्टेशन मुख्य प्रवेश द्वार से इंदौरगेट तक सड़क किनारे रेल के डिब्बों की तरह ऑटो, ई रिक्शा खड़े होते हैं जबकि सड़क और फुटपाथ पर चाय, पान व अन्य सामान बेचने वालों ने कब्जा कर रखा है।

Related Articles