ढोल -ताशे के साथ उज्जैन पुलिस ने निकाली गुंडों- बदमाशों की बारात

By AV NEWS

उज्जैन में अलग-अलग मामलों में शामिल रहे आरोपियों का एक साथ जुलूस निकाला गया। आगे-आगे तीन लोग ढोल बजाते हुए चल रहे थे। पीछे-पीछे आरोपी कान पकड़कर चल रहे थे।

जुलूस कोट मोहल्ला, तोपखाना, महाकाल घाटी, बेगमबाग, गोपाल मंदिर क्षेत्र में निकला गया। जुलूस के दौरान आरोपियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।महाकाल थाने पुलिस ने आरोपियों को उन क्षेत्रों में मौका मुआयना करवाने ले गई, जहां उन्होंने अपराध किया था।

Share This Article