कब से सावन का महीना शुरू हो रहा है और इस बार कितने सोमवार पड़ रहे हैं ? जानें

सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है. इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करना शुभफलदायी माना जाता है. सोमवार का उपवास करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. साथ ही कुंआरी लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कब से सावन का महीना शुरू हो रहा है और इस बार कितने सोमवार पड़ रहे हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सावन महीने का महत्व

स्कंद पुराण में बताया गया है कि श्रावण मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। हर दिन पर्व के समान होता है और इस महीने में नियमपूर्वक पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है। मान्यता है कि इसी महीने भगवान शिव अपनी पत्नी पार्वती के मायके यानी पृथ्वी पर आए थे, जहां उनका जलाभिषेक कर स्वागत किया गया था।

साल 2025 में कितने सोमवार

इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे.

सावन सोमवार व्रत 2025 तारीख –

सावन का पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई को

सावन का दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई को

सावन का तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई को

सावन का चौथा सोमवार व्रत 04 अगस्त को

सावन के महीने में क्या करें –

इस माह में रोजाना शिव जी की आराधना करें.

शिवलिंग का अभिषेक करें.

सावन के महीने में सात्विक भोजन करें.

सावन के महीने में सोमवार का व्रत करें.

व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें.

इस महीने दूध या उससे बनी चीजों का दान करते हैं तो शुभ फलदायी होगा.

आप हर सोमवार को शिव मंत्रो का जाप करें और उनकी आरती करिए.

सावन के महीने में क्या न करें –

इस महीने में तामसिक भोजन का सेवन न करें.

किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें.

किसी को अपशब्द न कहें.

भोलेनाथ को केतकी का फूल न चढ़ाएं.

सावन के महीने में आपको शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए.

सावन के महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए.

इस दौरन बैगन नहीं खाना चाहिए, यह अशुद्ध माना जाता है.

Related Articles

close