गंभीर डेम में अब भी सिर्फ 492 एमसीएफटी पानी

By AV NEWS

गेट खुलने तक शहर में एक दिन छोड़कर ही होगा जलप्रदाय

अक्षरविश्व न्यूज:बारिश के मौसम में अभी भी शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डेम 500 एमसीएफटी के जलस्तर को पा नहीं सका है। इसके चलते एक दिन छोड़कर जलप्रदाय की व्यवस्था जारी रहेगी। जब तक डेम पूरी क्षमता यानी 2250 एमसीएफटी तक भर नहीं जाता, तब तक लोगों को एक दिन छोड़कर ही पानी मिलेगा। रविवार सुबह डेम में केवल 492 एमसीएफटी पानी ही भर सका था, जबकि पिछले साल 1996 एमसीएफटी भर चुका था।

शहर में आज सुबह से बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन गंभीर डेम की चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। एक हफ्ते में डेम में केवल 40 एमसीएफटी पानी ही भर सका है। वर्तमान में डेम में 1758 एमसीएफटी पानी की जरूरत और है। इसके बाद ही 2250 एमसीएफटी की क्षमता से भर सकेगा। यह तभी संभव है जब इंदौर के यशवंत सागर के डेम के गेट खोले जाएं। अभी यशवंत सागर डेम भी पूरी तरह भर नहीं सका है। यह स्थिति शहर के लिए चिंताजनक है।

गंभीर डेम की स्थिति

कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी

452 एमसीएफटी पानी सात दिन पहले 29 जुलाई को था।

492 एमसीएफटी पानी 4 अगस्त की सुबह रहा।

1758 एमसीएफटी पानी की और जरूरत

1996 एमसीएफटी पानी पिछले साल 4 अगस्त को था।

उज्जैन दक्षिण में जलसंकट!

बारिश के इस मौसम में भी शहर के दक्षिण क्षेत्र में रविवार को कुछ स्थानों पर जलसंकट की स्थिति रही। बिजली आपूर्ति के कारण कुछ टंकिया भरी नहीं जा सकीं। इस कारण मंछामन क्षेत्र में पानी प्रदाय नहीं हो सका। जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया टंकियां भर नहीं सकी, जिससे कई क्षेत्रों में कम दबाव से पानी दिया जा सका तो कहीं सप्लाई नहीं हो सकी।

दो माह और उम्मीद के शेष

अगस्त और सितंबर में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज बारिश होने पर डेम पूरी क्षमता से भर सकता है। सितंबर में भी बारिश होने के आसार हैं। इस कारण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को डेम भरने की उम्मीद है।

Share This Article