स्कूटी के सामने आया स्ट्रीट डॉग , युवक गंभीर घायल

गंभीर रूप से घायल हुआ पेट्रोलपंप कर्मचारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। स्ट्रीट डॉग लोगों की जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं। हर दूसरे दिन इनकी वजह से दुर्घटनाएं और लोगों की मौत हो रही हैं। प्रशासन इसे गंभीरता से लेने को तैयार नहीं। रविवार सुबह फिर एक युवक स्ट्रीट डॉग के कारण घायल होकर जिला अस्पताल पहुंचा।
विशाल पंवार पिता घनश्याम 23 वर्ष निवासी बहिरामपुर चंबल रेलवे स्टेशन पेट्रोल पंप कर्मचारी है। वह सुबह करीब 7.30 बजे बडऩगर-नलवा के बीच स्थित पंप से अपने जूपीटर वाहन पर चाय लेने चंदूखेड़ी की तरफ जा रहा था तभी वाहन के सामने स्ट्रीट डॉग आ गया। विशाल के वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह गिरकर गंभीर घायल हो गया। राहगिरों ने पेट्रोल पंप मैनेजर राहुल जायसवाल को सूचना दी। मैनेजर अन्य कर्मचारियों की मदद से गंभीर घायल विशाल को लेकर चरक अस्पताल पहुंचा।
View this post on Instagramadvertisement
इधर उज्जैन में नगर निगम अभी भी सुस्त: स्ट्रीट डॉग के हमलों पर अंकुश नहीं लगा पाने के कारण लोगों की मौत और दुर्घटनाओं का जिम्मेदार उज्जैन नगर निगम प्रशासन है। अब तक अली असगर, देवासरोड़ पर कुत्ता सामने आने के कारण वृद्ध की हुई मौत, कुत्ते पीछे पडऩे से बोहरा समाज के दो बच्चों के घायल होने के बीच दो दिन पहले ही केडी गेट निवासी इंसिया 8 वर्ष की कुत्ता पीछे पडऩे के कारण हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है। शहर में एक के बाद एक घटनाएं होने के बाद भी निगम के अफसर व जनप्रतिनिधि कुत्तों की समस्या का समाधान नहीं खोज पा रहे।