Thursday, November 30, 2023
Homeइंदौर समाचारTeam INDIA की जीत पर INDORE में मना जश्न

Team INDIA की जीत पर INDORE में मना जश्न

गूंजे भारत माता की जय के नारे

इंदौर। आईसीसी विश्वकप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भाईदूज के दिन बुधवार को भारत की न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत का उल्लास शहर की हदय स्थली राजवाड़ा पर देर रात नजर आया। जैसे ही भारत ने इस महत्वपूर्ण मैच में जीत दर्ज की शहरभर से दो पहिया वाहनों पर तिरंगा लहराते हुए युवा का जमावाडा लगने लगा।

ढोल-ढमाके के बीच आतिशबाजी की जाने लगी। यहां भारत माता की जय के नारों के साथ हो रही आतिशबाजी और ढोलक की थाप पर युवा थिरक रहे थे।

जीत का यह उत्सवी उल्लास यू तो शहरभर में नजर आया लेकिन इसकी रंगत देवी अहिल्या की प्रतिमा के समक्ष देखते ही बन रही थी। पंच पर्व के लिए रोशनी से नहाए राजवाड़ा और आसपास की व्यापारिक प्रतिष्ठान पर की गई रोशनी ने माहौल को ओर भी आकर्षक बना दिया था। शहर में देर रात तक आतिशबाजी चलती रही।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर