Advertisement

10 दिन पहले नदी में डूबी महिला का शव ट्रेचिंग ग्राउंड से मिला

परिजनों ने कपड़ों से की पहचान, सुसाइड नोट लिखकर गई थी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। एमआर-5 ट्रेचिंग ग्राउंड में कर्मचारी कचरे की छंटनी कर रहे थे तभी उन्हें एक महिला की बॉडी उसमें दिखी। चिमनगंज थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया और शिनाख्त के बाद शव का पीएम कराया है।

 

सपना झांझोट पति रोहित 35 वर्ष निवासी कृष्णा पार्क कॉलोनी थाना नीलगंगा 27 सितम्बर को घर छोडक़र चली गई थी। परिजन राजकुमार झांझोट ने बताया कि सपना की गुमशुदगी नीलगंगा थाने में दर्ज कराई व उसके द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।

Advertisement

रविवार को पुलिस ने सपना के परिजनों को ट्रेचिंग ग्राउंड में शव मिलने की सूचना दी। राजकुमार ने बताया कि सपना की पहचान उसके कपड़ों से हुई। पुलिस ने आशंका जताई कि महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या की। उस दौरान शिप्रा नदी में बाढ़ थी। बाढ़ का पानी उतरने के बाद नगर निगम द्वारा घाट पर जेसीबी से सफाई कराई और कचरा ट्रेचिंग ग्राउण्ड में फेंका था। संभवत: उसी दौरान महिला का शव यहां पहुंचा होगा। परिजनों ने बताया कि घर में मामूली कहासुनी के बाद सपना घर छोडक़र चली गई थी। उसका पति जिला कोषालय में नौकरी करता है, महिला के दो बच्चे हैं।

Advertisement

Related Articles