ट्रेन से एमबीए की छात्रा के अपहरण और फिरौती की कहानी झूठी निकली
युवक के पिता ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को दिए सबूत
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। नागदा थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा के ट्रेन से अपहृत होने का मामला प्रेम-प्रसंग का निकला है। युवक के पिता ने पुलिस को इस संबंध में कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी है।
टीआई अमृतलाल गवरी ने बताया कि पाडल्या रोड निवासी अभिभाषक हेमलता जैन ने थाने में उनकी 20 वर्षीय बेटी कशिश जैन के अपहरण और उसी के मोबाइल से अपहृर्ता द्वारा कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने की शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी गुजरात फर्टिलाइजर यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा है। शनिवार को वह नागदा आने के लिए मेमू एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी।
इसी दौरान बामनिया और रतलाम के बीच उसका अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ता ने कशिश के मोबाइल से कॉल कर उनसे 20 लाख रुपए मांगे हैं। अभिभाषक नागदा बार एसोसिएशन की सदस्य भी हैं। इसी के चलते एसोसिएशन अध्यक्ष ने देर रात पुलिस अधीक्षक को जानकारी देते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की थी। अध्यक्ष ने युवती के ना मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।
युवक के पिता को थाने लाए
टीआई गवरी ने बताया कि केस हमारे थाना क्षेत्र का नहीं था लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की गई। जिसमें पता चला कि युवती का झकनावद (पेटलावद) निवासी नयन से संपर्क था। पुलिस टीम ने झकनावद में नयन की तलाश की और वह नहीं मिला तो उसके पिता को थाने लेकर आए।
पिता ने थाने में दी कॉल रिकॉर्डिंग
थाना प्रभारी गवरी ने बताया कि नयन के पिता ने उनके बेटे और कशिश की कॉल रिकॉर्डिंग थाने में प्रस्तुत की और बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने अपने परिजनों को नयन के साथ जाने की सूचना दे दी थी। परिजनों को इस पर आपत्ति थी। उन्होंने 8 दिन पहले झकनावद जाकर नयन के परिजनों से मीटिंग की थी। उस दौरान कशिश के परिजनों ने नयन को धमकी भी दी थी। वह लोग युवक-युवती के परिचय से नाराज थे और दोनों को अलग रहने की हिदायत भी दे रहे थे।
युवक का तलाक का केस लड़ रही हैं अभिभाषक
टीआई गवरी के अनुसार अभिभाषक हेमलता जैन पूर्व में झकनावद में ही रहती थीं। उस दौरान उनके परिवार का नयन के परिवार से परिचय था। नयन ने उन्हेल की युवती से लव मैरिज की थी। उसके तलाक का केस अभिभाषक जैन ही लड़ रही हैं। नयन उनका क्लाइंट है। इस कारण उसका अभिभाषक जैन के घर आना जाना भी था।
दोनों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया नयन और कशिश एक साथ कहीं गए हैं। उनकी तलाश कर रहे हैं। उनके मिलने के बाद मामले का पटाक्षेप किया जाएगा। अभी तक की जांच से स्पष्ट है कि युवती का अपहरण नहीं हुआ बल्कि वह स्वयं अपनी मर्जी से युवक के साथ गई है। दोनों वयस्क हैं। उनके बयान के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।