दूल्हा ग्राम चौंसला से इंगोरिया हेलिकॉप्टर से गया दुल्हन को लेने
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। घट्टिया क्षेत्र के ग्राम चौंसला में पिता ने अपने पुत्र के सपने को पूरा करने के लिए हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने का निर्णय लिया। जितेन्द्रसिंह गोहिल ने अपने पुत्र की शादी में हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने का पुत्र का सपना साकार किया। जितेंद्रसिंह ने एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर किराए पर लिया। ग्राम चौंसला में दोपहर 2:15 बजे हेलिकॉप्टर उतरा यहां से शाम 5:20 बजे दुल्हा ग्राम चौंसला से इंगोरिया उज्जैन के लिए रवाना हुआ।
रात्रि में हेलिकॉप्टर ग्राम इंगोरिया में ही रहा। विवाह की सारी रस्म पूरी होने के बाद गांव वालों ने अपनी बिटिया को खुशी-खुशी विदा किया। दुल्हन हेलिकॉप्टर में अपने सजन के साथ बैठी और ससुराल के लिए रवाना हो गई। दूल्हे ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं। मेरे पापा ने मेरा सपना पूरा किया मुझे गर्व हो रहा है।