3 माह में 30 से अधिक लोग हो चुके ऑनलाइन ठगी का शिकार, राजस्थान के युवक से 3700 ठगे
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन दर्शन के लिए देश भर से हजारों की संख्या में लोग शहर में आ रहे हैं। अधिकांश लोग उज्जैन आने से पहले यहां ठहरने, घूमने और खान-पान की जानकारी ऑनलाइन सर्च करते हैं। इसी का फायदा सायबर ठग उठा रहे हैं। ठगों ने भक्त निवास सहित कई होटल, लॉज और धर्मशाला के नाम से फर्जी वेबसाइट बना ली हैं, जिसके माध्यम से गूगल पर सर्च करने वाले लोगों के साथ ठगी की वारदातें कर रहे हैं।
अलवर राजस्थान निवासी आशीष बखाड़ा पिता सुभाष कुमार बखाड़ा को उज्जैन दर्शन करने के लिए आना था। उन्होंने गूगल पर उज्जैन की होटलें सर्च कीं। उन्हें गूगल पर श्री महाकालेश्वर भक्त निवास की जानकारी व मोबाइल नंबर मिले। वे भक्त निवास नाम से प्रभावित हुए और साइट पर दिए गए नंबर पर मोबाइल से कॉल किया। फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने भक्त निवास के कमरों व किराए की जानकारी दी। आशीष ने 10 व 11 मार्च के लिए कमरा बुक कराने की बात कही तो फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने एडवांस राशि ऑनलाइन ट्रंासफर करने को कहा।
उसके बताए अनुसार आशीष बखाड़ा ने 3700 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। जब वह 10 मार्च को उज्जैन पहुंचकर भक्त निवास गए तो मैनेजर ने उन्हें कमरा बुक नहीं होने की जानकारी दी। आशीष ने मैनेजर को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट दिखाया। मैनेजर ने उन्हें बताया कि हमारी कोई वेबसाइट नहीं है। ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने फर्जी वेबसाइट बनाई है और वही लोग ठगी करते हैं। आशीष अपनी शिकायत लेकर महाकाल थाना पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया।
सतर्कता ही समाधान
टीआई परिहार ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वाले सीबीआई, पुलिस अफसर, डॉक्टर कुछ भी बन सकते हैं। फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को जाल में फंसा सकते हैं। सायबर फ्रॉड से बचने का तरीका सिर्फ जागरुकता ही है। ऑनलाइन काम करने वाले लोगों को सायबर ठगों से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि सायबर ठगों द्वारा वेबसाइट पर दिए जाने वाले मोबाइल नंबर, एड्रेस सभी फर्जी होते हैं।
हर बार नई वेबसाइट बन जाती है
टीआई नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वालों ने महाकालेश्वर भक्त निवास ही नहीं बल्कि मंदिर के आसपास फेमस होटलों के नाम से भी फर्जी वेबसाइट बना रखी है जो ऑनलाइन होटल सर्च करने वालों के साथ कमरा बुक करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। पिछले 3 माह में भक्त निवास के नाम पर 30 से अधिक लोग इस तरह की ठगी का शिकार होकर हजारों रुपए गंवा चुके हैं। एक दिन पहले ही अहमदाबाद के युवक ने भी 1 लाख 40 हजार रुपए ठगी की शिकायत थाने में की थी। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से गूगल पर दिखने वाली भक्त निवास नाम की फर्जी वेबसाइट को अब तक 5 बार बंद कराया है, लेकिन फ्रॉड करने वाले फिर से इसी नामक की दूसरी वेबसाइट बना लेते हैं।