सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी

उज्जैन। बडऩगर थाना क्षेत्र में एक मकान से दिन-दहाड़े लाखों रु. के जेवर और नकदी चोरी हो गए है। बडऩगर पुलिस के अनुसार ग्राम रावदिया निवासी उदयनारायण राणावत के घर से बदमाश 5 सोने की अंगुठी, 2 सोने के कड़े चांदी की पायजेब चोरी हो गई है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

कांक्रीट पेपर मशीन का सेंसर चोरी

उज्जैन। ग्राम जवासिया व तालोद के बीच कांक्रीट पेपर मशीन का सेंसर चोरी हो गया। चिंतामण थाना पुलिस ने बताया मामले में राज रॉयल कॉलोनी निवासी 41 वर्षीय नौशाद खान पिता मोहम्मद नियाज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि निर्माण साइट से मशीन का सेंसर चोरी हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मारपीट: ठेला हटाने की बात पर आकाश चौहान और सुमित जैन के साथ बदमाशों ने मारपीट की।

advertisement

घर के बाहर से बाइक चोरी

उज्जैन। शहर में बाइक चेारी की घटना लगातार जारी है। एक दिन भी ऐसा नहीं बीत रहा है,जब बाइक चेारी नहीं होती है। मक्सी रोड पंवासा निवासी बंटी पिता मुकेश चौहान की घर के बाहर खड़ी बाइक एमपी-१३-जेडजी-६१३७ बदमाश चुरा कर ले गए है। पुलिस पंवासा ने प्रकरण दर्ज किया है।
पुराने विवाद में पीटा: पुराने विवाद में सुभाष नामक व्यक्ति ने नितेश कलमोदिया के साथ मारपीट की है।

advertisement

Related Articles