Advertisement

दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी

पेटियों और अलमारी सहित 8 ताले तोड़कर जेवर व नकदी ले गए बदमाश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोयला बुजुर्ग में बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों के जेवर चोरी कर लिए। इस दौरान घर में रहने वाला किसान परिवार खेत पर गया था और एक घंटे के बीच ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने यहां पहुंचकर जांच के बाद केस दर्ज किया और 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

 

मांगीलाल पिता आसाराम चौधरी निवासी ग्राम गोयला बुजुर्ग ने बताया कि खेत पर गेहूं हार्वेस्टर चल रहा था इस कारण परिवार के सभी सदस्य वहां गए थे। मांगीलाल चौधरी और उनका 9 वर्ष का पोता घर पर थे। वह करीब 11.30 बजे घर पर ताला लगाकर खेत पर चले गए जहां भैंस को पानी पिलाया।

Advertisement

इधर उनकी बहू सीमा 12.30 बजे के करीब घर लौटी तो देखा दरवाजों के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था। बहू घर से 200 मीटर दूर स्थित खेत पर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी। सभी लोग काम छोड़कर घर आए तो देखा लोहे की पेटियों के ताले भी टूटे थे। तिजोरी आंगन में पड़ी थी। इसकी सूचना तुरंत भैरवगढ़ पुलिस को दी।

बदमाशों ने कुछ भी नहीं छोड़ा अलमारी और पेटी में

Advertisement

मांगीलाल चौधरी ने बताया कि चोरों ने पेटियों, अलमारियों व दरवाजों में लगे 8 ताले तोड़े। उनकी पत्नी व बहू की पेटियों से सोने का हार, बाजूबंद 25 ग्राम, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब 400 ग्राम, सोने का कड़ा 25 ग्राम, चांदी का आमला 500 ग्राम एवं 10 हजार रुपए नगद चोरी किए।

पोते से गेहूं मांगने आये थे अज्ञात लोग

मांगीलाल ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उनके पोते के साथ घर में अकेले थे तभी दो लोग गेहूं मांगने आए थे। 9 वर्ष के पोते ने उन्हें गेहूं दिये जिसे लेकर चले गए। मांगीलाल का कहना है कि संभवत: संदिग्ध बदमाश घर में मौजूद लोगों की जानकारी लेने बहाना बनाकर आए होंगे।

मास्क पहने दो लोगों को ग्रामीणों ने देखा

ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गेहूं, चने की फसल निकालने का काम चल रहा है। मांगीलाल के घर के आसपास रहने वाले अधिकांश ग्रामीण भी इसी कारण खेत पर चले जाते हैं। चोरी की जानकारी लगने के बाद पड़ोसी एकत्रित हुए जिनमें कुछ महिलाओं का कहना था कि दो युवक मोटर सायकल लेकर घर के सामने खड़े थे जिन्होंने मास्क लगाया था और मोबाइल पर बात कर रहे थे।

पुराने चोरों को पकड़कर चल रही पूछताछ

मामले की जांच कर रहे एसआई किरार ने बताया कि दिनदहाड़े गांव में चोरी की वारदात के सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाये हैं। पुराने चोरों को पकड़कर पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

Related Articles