एक ही किडनी है प्रताडि़त बिजली अधिकारी की, तबीयत बिगडऩे से अस्पताल में भर्ती

आज बिजली कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठन करेंगे प्रदर्शन, काम बंद करने का अल्टीमेटम
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पुलिस से विवाद के बाद बिजली कंपनी के अधिकारी की तबीयत बिगड़ गई है। वे चरक अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती है। उनकी एक ही किडनी है और घटना के बाद रविवार शाम से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो इलाज के लिए चरक अस्पताल लाना पड़ा। जहां उन्हें ऑक्सीजन भी दी गई।
बिजली विभाग में अधीक्षण यंत्री सप्लाई देवीङ्क्षसह चौहान का शनिवार रात को पुलिस चैकिंग के दौरान चिमनगंज पुलिस से दरगाह मंडी चौराहे पर विवाद हुआ था। बाद में पुलिस ने इन पर शासकीय कार्य मेें बाधा का मुकदमा दर्ज किया था। अस्पताल में इलाज करा रहे अधीक्षण यंत्री ने कहा कि वे सप्लाई व्यवस्था के प्रभारी हैं और दौरे पर रहते हैं। घटना की रात भी उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपना परिचय दिया। फिर भी किसी ने नहीं सुनी। अभद्रता की और चार-पांच घंटे ािाने पर बैठाए रखा। सुबह दबावपूर्वक माफी नामा लिखवाया। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी हुई, इसी वजह से उनकी तबीयत भी खराब हुई हैं।
बिजली कर्मचारी संगठन आज देंगे अल्टीमेटम
इस घटना से बिजली विभाग कर्मचारियों में आक्रोश है। सोमवार को बिजली कर्मचारी महासंघ और पॉवर इंजीनियर एंड एम्प्लाई एसोसिएशन के माध्यम से कर्मचारी-अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देंगे। जिसमें निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक आंदोलन का अल्टीमेटम भी दे सकते है। रविवार को मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारियों ने आईजी को ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया था और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें
बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पुलिस प्रशासन से मांग करेंगे कि मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई की जाना चाहिए। नहीं तो सामूहिक आंदोलन का कदम भी उठा सकते हैं।
जयेंद्र सिंह ठाकुर, ईई, बिजली कंपनी
पूरी घटना के वीडियो हैं, जांच करा रहे
पुलिस विभाग इस पूरे मामले की जांच करा रहा हैं। पुलिस विभाग के पास पूरे घटनाक्रम के वीडियो भी हैं। जिसके आधार पर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी
– प्रदीप शर्मा, एसपी उज्जैन









