चोरी की वारदात करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

By AV NEWS

पुलिस ने 6 लाख से अधिक का चोरी का माल बरामद किया

उज्जैन। बडऩगर थाना क्षेत्र के बदनावर रोड स्थित एक गोडाउन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 6 लाख रुपए से अधिक का चोरी का माल बरामद किया है। दो बदमाश फरार हैं।

यह था मामला: 11 सितंबर को राधेश्याम पिता जगन्नाथ सिरवी निवासी शिक्षक कॉलोनी बडऩगर ने अपने बदनावर रोड स्थित गोडाउन से अज्ञात बदमाशों द्वारा एक एलईडी टीवी, इनवर्टर व बैटरी, जानवर भगाने वाली एयरगन, पुरानी केबल तथा खेत पर बने गौदाम से टै्रक्टर की बैटरी, पानी की एक सबमर्सिबल मोटर, तौलकांटा चुराकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

ऐसे पकड़ाए बदमाश

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरों एवं साइबर सेल की मदद से आरोपी रमेश पिता नाथु डिडोर निवासी झिंझारदा थाना बदनावर तथा बहादुर पिता कलजी डामर निवासी कालाभाटा बदनावर को जेल रोड से गिरफ्तार किया। इस दौरान वारदात में शामिल दो आरोपी बद्रीलाल पिता बालू निवासी बोरदी बदनावर तथा सोहन पिता रतन अपने घर से फरार हो गए।

दो बदमाशों पर पहले से दर्ज हैं अपराध

पुलिस ने बताया कि रमेश पिता नाथु के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, आम्र्स एक्ट तथा आबकारी अधिनियम के चार अपराध पंजीबद्ध है जबकि फरार बद्रीलाल पिता बालू के खिलाफ चोरी, गृह भेदन, चोरी के लिए क्षति पहुंचाने के 7 अपराध पंजीबद्ध है। बदमाशों से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त टवेरा कार, एक टीवी, एक सबमर्सिबल मोटर, एक इलेक्ट्रानिक तौलकांटा, एक एयर गन, दो बैटरी तथा एक इनवर्टर कुल क़ीमत करीबन 6,89,000 रुपए बरामद किया है।

Share This Article