पुलिस ने आभूषण के साथ जब्त की बाइक
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दो माह पहले कानीपुरा बंजारा बस्ती के दो मकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने यहीं रहने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिन्होंने दोनों चोरी की वारदातें करना कबूला साथ ही एक बाइक चोरी की वारदात भी स्वीकार की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आभूषण व बाइक जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को कानीपुरा बंजारा बस्ती में रहने वाली अनिता पति रमेश के मकान का ताला तोडक़र अज्ञात बदमाशों ने सोने चांदी के आभूषण व नकदी रुपए चोरी किए थे। इस दौरान अनिता और उसका परिवार मजदूरी करने गए थे। 4 मार्च को इसी बस्ती की शुगनबाई पति फूल सिंह के मकान में चोरी की वारदात हुई।
चोरों ने यहां से भी आभूषण व नकदी चुराए। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की और बस्ती में रहने वाले विनोद पिता गोरेलाल बंजारा करण पिता रघुनाथ बंजारा पर शंका होने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। दोनों बदमाशों ने बस्ती में कई गई चोरी की वारदातें कबूल की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब 8 लाख रुपए के चोरी के आभूषण भी जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार करण पूर्व में चोरी के 3 मामलों में पकड़ा चुका है।
दूसरी वारदातों में भी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि दो मकानों में चोरी की वारदात करने वाले दोनों बदमाशों से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। बाइक जनवरी माह में उन्होंने शिवांश होम से चोरी की थी। पुलिस द्वारा उनसे अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। टीआई हितेश पाटिल ने बताया कि दो चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। आज मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।