टीआई बोले … दोनों युवकों को नोटिस देकर थाने बुलाया है, एक कार जब्त हो चुकी है
उज्जैन। देवास टेकरी स्थित मां चामुंडा मंदिर के जबरन पट खुलवाने और पुजारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने विधायक के बेटे सहित उज्जैन के दो युवकों व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। उज्जैन के युवकों को देवास पुलिस ने नोटिस देकर थाने बुलाया है।
यह था मामला
तीन दिन पूर्व देर रात कारों का काफिला देवास टेकरी स्थित मां चामुंडा मंदिर पर पहुंचा। करीब 12.40 बजे पुजारी महेशनाथ को नींद से जगाकर कार में बैठे युवकों ने मंदिर के पट खोलने का दबाव बनाया। पुजारी ने इंकार किया तो युवकों ने धमकी देकर मारपीट की और जबरन मंदिर के पट खुलवाए। इन युवकों में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रूद्राक्ष भी शामिल था और वह अपनी कार एमपी 09 डब्ल्यूएल 0009 लेकर टेकरी पर पहुंचा था।
फोटो-वीडियो से करा रहे पहचान
टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में जांच के बाद अब तक 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जिनमें अमन शुक्ला, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, देवास के जीतू रघुवंशी, उज्जैन के मनीष तेजवानी, अनिरूद्ध सिंह पंवार व इंदौर निवासी हनी शामिल हैं। इनमें से हनी के खिलाफ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में व जीतू के खिलाफ दर्ज मारपीट के केस में आरोपी के नाम बढ़ाए गए हैं। टीआई शर्मा के मुताबिक अभी तक हुई जांच में स्पष्ट हुआ है कि टेकरी पर 6 कारें गई थीं। इनमें से एक कार उज्जैन के लोकेश चंदवानी की थी जिसे विद्यापति नगर से जब्त कर लिया गया है। उज्जैन के मनीष व लोकेश को नोटिस देकर थाने बुलाया है।